तटवर्ती इलाके कराये खाली
बताया जा रहा है कि यह तूफान फिलीपीन्स के पूर्वी तटवर्ती क्षेत्र में आया था. लेकिन यह तूफान की तीव्रता अधिक होने के कारण यह अब राजधानी मनीला तक पहुंच गया है. इससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 3.50 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. घटनास्थल पर तुरन्त राहत और बचाव दल पहुंच गया है. हालांकि तूफान इतना तेज है कि बचावकर्मी भी काफी परेशान हुये. राहत और बचाव अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण्ा वित्तीय बाजारों, कार्यालयों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
मलबे में फंसे लोग
फिलीपीन नेशनल रेडक्रास के अध्यक्ष रिचर्ड गोर्डन ने बताया कि तूफान के कारण राजधानी में मामूली नुकसान हुआ है. हालांकि बटानगेस शहर में कुछ लोग मलबे के नीचे अभी भी फंसे हैं, राहतकर्मी उन्हें निकालने की पूरी कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मेट्रो मनीला में भीषण बाढ़ की सूचना हमें नहीं मिली है क्योंकि तूफान के साथ बारिश नहीं हुई है. लेकिन हवा काफी तेज थी. गौरतलब है कि फिलीपीन्स के कुछ भाग पिछले साल आये हेयान तूफान की चपेअ से आज तक नहीं निकल पाये हैं. इस तूफान से पिछले साल 6100 लोगों की मौत हो गई थी.
International News inextlive from World News Desk