आज भले ही बालीवुड से हमशक्ल वाली फिल्मों का दौर चला गया हो पर असल जिन्दगी के एक हमशक्ल को आप जरूर जानना चाहेंगे. धरती के दो हमशक्लो का पता चला है और अब माना जा रहा है कि इन पर जिन्दगी की कुछ पासिबिलिटी जरूर होगी.
सौर मंडल के बाहर सूरज जैसे एक तारे की परिक्रमा लगाते दो ग्रहों की पहचान की गई है जो आकार में पृथ्वी सरीखे हैं. नासा के केपलर मिशन में इन ग्रहों के पाए जाने से अन्यत्र कहीं जीवन होने के उत्साहजनक संकेत मिले हैं.
केपलर 20ई और केपलर 20एफ नाम के ए ग्रह अपने सितारे से उतनी दूरी पर स्थित हैं जहां जिन्दगी की उम्मीद की जा सकती है लेकिन सूरज जैसे किसी तारे के आसपास पाए वे सबसे छोटे ग्रहों में हैं.
इस खोज से इस बात की उम्मीद बनती है कि हमारी आकाशगंगा में ऐसे ग्रह मौजूद हैं जो धरती सरीखे हैं. रिसर्च करने वाले ग्रुप के मुखिया फ्रैंकोइस फ्रेसिन ने कहा कि साइंटिस्ट धरती से बाहर इंसानों के पासिबल ठिकाने के लिए पृथ्वी के आकार के ग्रहों की तलाश में हैं .
International News inextlive from World News Desk