बॉम्बे भेल' में बम धमाका
टोरंटो (रॉयटर्स)। कनाडा के मिसिसॉगा में स्थित 'बॉम्बे भेल' रेस्तरां में बम धमाका हुआ है। इसमें 15 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि दो अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार, गुरुवार को लगभग देर शाम 10:30 हुआ। पील रीजनल पैरामेडिकल सर्विस ने एक ट्वीट में कहा है कि इस हादसे में घायल हुए 15 लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया है, उसमे से तीन लोगों की हालत अभी बहुत गंभीर है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। इसके साथ अभी तक इस हमले का मकसद भी नहीं पता चल पाया है।
पुलिस को दो संदिग्धों की तलाश
रेस्तरां के सीसीटीवी फूटेज में देखा गया है कि दो लोग (जिनकी उम्र 20 के आसपास थी) टहलते हुए रेस्तरां के अंदर आए और विस्फोट को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश कर रही है। बता दें कि पुलिस ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें दो लोगों को डार्क ज़िप-अप हुडीज पहने रेस्तरां में घुसते हुए देखा जा रहा है। हमले के बाद से पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया और वहां के बड़े से बड़े अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं। बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो टोरंटो के काउंसलर और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त के लगातार संपर्क में हैं।
'बॉम्बे भेल' के कई ब्रांच
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने इस हादसे को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर (+1-647-668-4108) भी जारी किया है। गौरतलब है कि कनाडा के मिसिसॉगा में 'बॉम्बे भेल' रेस्तरां के कई ब्रांचेज हैं। मिसिसॉगा कनाडा का छठा सबसे बड़ा शहर है, जहां 700,000 लोगों की आबादी है। यह शहर मनोरंजन और भोजन विकल्प का एक यूनिक मिश्रण के साथ साथ एक बहुत ही अच्छा टूरिस्ट प्लेस है।
104 साल के वैज्ञानिक ने चुनी इच्छा मृत्यु,' ऑड टू जॉय' सुनते-सुनते कह गए अलविदा
International News inextlive from World News Desk