घायलों का चल रहा है इलाज
खबर है कि यह दुर्घटना शुक्रवार को राजधानी कोलंबो के नजदीक हुई. इसमें दो की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. दुर्घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उड़ान भरने के समय इस विमान में कुल पांच लोग सवार थे. वहीं विमान रातमलाना के घरेलू हवाई अड्डे की ओर जा रहा था. तभी वह अथुरूगिरिया में रबर के बागान में बने एक मकान की छत से जा टकराया. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस विमान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अभी उनका इलाज जारी है.
टकराया था एक मकान की छत से
बताते हैं कि विमान कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नजदीक रतमलाना हवाई अड्डे और कातुनायके वायुसेना केन्द्र के बीच उड़ान भर रहा था. एक समाचार एजेंसी की मानें तो विमान में पांच लोग सवार थे. रातमलाना के घरेलू हवाई अड्डे की ओर जाते हुए विमान अथुरूगिरिया में रबर के एक बागान में बने मकान की छत से जाकर टकरा गया.
जब विमान का टूटा राडार से संपर्क
बताया जा रहा है कि कोलंबो के कातुनायके हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद श्रीलंकाई वायु सेना के अंतानोव-32 विमान का नियंत्रण कक्ष और रडार दोनों से ही संपर्क टूट गया. संपर्क टूटने पर किसी दुर्घटना की आशंका को भांपते हुए जब प्राप्त लोकेशन पर जाकर देखा गया तो विमान दुर्घटनाग्रस्त मिला. तुरंत विमान में बैठे लोगों को तलाशा गया, तो विमान में बैठे पांच लोगों में से दो को मृत पाया गया. वहीं अन्य तीन बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk