प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम की टीम के द्वारा बकाया हाउस टैक्स वसूली को लेकर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को जोनल कार्यालय खुल्दाबाद व ट्रांसपोर्ट नगर की टीम फील्ड में निकली. पूर्व चयनित कुल 17 बकाएदारों के घर पर टीम के द्वारा दस्तक दी गई. दरवाजे पर नगर निगम की टीम को देखकर लोगों में हड़कंप मचा रहा. इनमें से 15 लोगों के जरिए बकया हाउस टैक्स का आंशिक भाग मौके पर जमा किया गया. जबकि एक भी रुपया नहीं जमा करने पर ट्रांसपोर्ट नगर में दो भवनों को सील कर दिया गया.
शेष राशि जमा करने की दी मोहलत
शहर में हाउस टैक्स नहीं देने वाले भवन स्वामियों के मकान इन दिनों नगर निगम के टारगेट पर हैं. पूर्व में सभी को बकाया टैक्स दिए जाने के लिए विभाग के द्वारा नोटिस दी गई. बावजूद इसके वह बकाए का भुगतान करने के लिए आगे नहीं आए. ऐसी स्थिति में नगर निगम कुर्की व भवनों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दिया. जोनल कार्यालय स्तर पर टीमें बनाई गईं. यह टीम शुक्रवार को कार्रवाई के लिए कुल 17 भवनों की सूची लेकर फील्ड में निकली. नीम सराय में भवन संख्या 347ए/ 1/449 नीमसराय मालिक नसीम फात्मा आदि पर 01.99 लाख रुपये बकाया था. जबकि भवन संख्या 699 ट्रांसपोर्ट नगर मकान मालिक वेद प्रकाश कोहली पर 66 हजार रुपये का हाउस टैक्स बकाया बताया गया. कर अधीक्षक खुल्दाबाद राकेश कुमार के मुताबिक बकाया राशि नहीं जमा करने पर इन दोनों भवनों को सील कर दिया गया है. जबकि शेष 15 भवन स्वामियों के घर पर पहुंचने के बाद बकाया राशि का आंशिक धन जमा कर दिया गया. ऐसी स्थिति में शेष राशि जमा करने के लिए उन्हें हफ्ते भर की मोहलत दी गई है. इस हफ्ते भर की अवधि में सारा बकाया हाउस टैक्स नहीं देने पर टीम के द्वारा फिर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी. इस तरह कुल 14. 18 लाख रुपये बकाया हाउस टैक्स नगर निगम के खजाने में टीम के द्वारा जमा कराया गया.
बकाएदारों को कार्रवाई के पूर्व ही चेतावनी नोटिस दी गई थी. फिर भी वह लगातार उपेक्षात्मक रवैया अपनाए रहे. जिसकी वजह से कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई है. अब तक दर्जनों बकाएदारों के भवनों को सील किया जा चुका है.
पीके द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी