नई दिल्ली (आईएएनएस)। रविवार को दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया, जिसमें हस्तियों ने ट्वीट करके लोगों को यह याद दिलाया कि अभी भी इसे रोकने के लिए बहुत कुछ करना है। ट्विटर पर #WorldAIDSDay काफी ट्रेंड हुआ, भारत में 61.5 हजार ट्वीट्स किए गए। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्विटर पर लिखा, '38 मिलियन लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं लेकिन प्रतिक्रिया के लिए संसाधनों में पिछले साल 1 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। #WorldAIDSDay पर आइए 2030 तक इस महामारी को समाप्त करने की हमारी प्रतिबद्धता में हमारा साथ दीजिये। हमें किसी भी तरह से इसे खत्म करना है।'


भारत सरकार लॉन्च कर रही है ऐप

वहीं, अमेरिका के मशहूर बिजनेसमैन और सॉफ्टवेयर डेवलपर बिल गेट्स ने ट्विटर पर लिखा, 'दुनिया ने पिछले 20 वर्षों में एड्स महामारी को समाप्त करने की दिशा में अविश्वसनीय प्रगति की है और मैं आशावादी हूं कि रास्ते में और प्रगति हो रही है।' ब्रिटेन के लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने लिखा, 'आज, हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने एड्स की बीमारी से अपनी जान गंवाई है, हम एचआईवी के बिना अपना भविष्य देखते हैं।' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा कि भारत सरकार इस दिन को मनाने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च कर रही है।


महिलाओं के बीच जागरूकता बढ़ाने का कार्य्रकम

इसके अलावा, मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने ट्विटर पर लिखा, '#WorldAidsDay पर, प्रोजेक्ट शक्ति अपने काम के दायरे को बढ़ाती है और यह भारत में ग्रामीण महिलाओं के बीच सामुदायिक जागरूकता के लिए एड्स जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर रही है। मुझे खुद पर बहुत गर्व है क्योंकि यह पहल मेरे दिल के बेहद करीब है।'

National News inextlive from India News Desk