नई दिल्ली (आईएएनएस)। ऐप रिसर्चर जेन मानचुन वोंग इस नए फीचर की मदद से ऐप को और भरोसेमंद बनना चाहती हैं। ये फीचर तब आया जब टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क ने आरोप लगाया कि ट्विटर पर कई बॉट मौजूद है। इसके चलते मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की डील कैंसल कर दी। वोंग ने कहा कि ट्विटर प्रोफाइल को वैरीफाई करने के लिए हम इस फीचर पर काम कर रहें है। कंपनी उन लोगों के लिए एक ऑप्ट-ऑउट पर भी काम कर रही है, जो अपने मोबाइल नंबरो को टैग नहीं करेंगे।
ट्वीट व्यू काउंट दिखाने पर काम कर रहा
ट्विटर पर ब्लू टिक प्रोफाइल वालों को पहले ही अपने अकांउट को ईमेल या फोन नंबर ऐड करना होता था। वोंग ने कहा कि ट्विटर 'ट्वीट व्यू काउंट' दिखाने पर काम कर रहा है। इस नए फीचर के आने के बाद अब यूजर्स को ये भी जान पाएंगे कि उनके ट्वीट को कितनी बार देखा गया है, हालाकिं यह अभी तय नहीं हुआ है कि यह सिर्फ ऑथर को दिखाई देगा या और लोगों को भी। इसके अलावा ट्विटर अब ट्वीट एडिट करने के फीचर पर भी काम कर रहा है।
Technology News inextlive from Technology News Desk