खुलकर करिए अपनी बात
अगर आप टि्वटर के डेली यूजर्स हैं, तो आपको एक बड़ा बदलाव नजर आएगा। डायरेक्ट मैसेज फीड में जहां पहले 140 कैरेक्टर की वर्ड लिमिट हुआ करती थी वहां अब 10,000 कैरेक्टर कर दिए गए हैं। यानी अब टि्वटर भी फेसबुक और व्हॉट्सएप की तरह यूजर्स को अपनी बात रखने का पूरा मौका देगा जिसमें कोई पाबंदी नहीं लगी होगी। यह फीचर्स ग्लोबली उतारा गया है, बताया जा रहा है कि टि्वटर सोशल मीडिया क्षेत्र में अपने अन्य कंप्टीटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए कैरेक्टर से समझौता कर रहा है।

फेसबुक से पीछे है टि्वटर
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक अभी भी टि्वटर से काफी आगे चल रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जहां टि्वटर के 300 मिलियन यूजर्स हैं वहीं फेसबुक 1.4 बिलियन के साथ काफी आगे खड़ा है। फिलहाल जब टि्वटर ने इतना बड़ा कदम उठाया है, तो यूजर्स को फायदा जरूर मिलेगा। वैसे कंपनी ने इस कैरेक्टर लिमिट को खत्म करने का एनाउंसमेंट 2 महीने पहले ही कर दिया था। लेकिन इसे रोल आउट नहीं किया था।

शब्दों को छांटने की जरूरत नहीं

टि्वटर के डायरेक्ट मैसेज के प्रोड्क्ट मैनेजर सचिन अग्रवाल कहते हैं कि, साइट पर किया गया इतना बड़ा बदलाव यूजर्स को काफी सुविधा देगा। अभी तक यूजर्स जब अपने मन की बात लिखते थे, तो कैरेक्टर लिमिट के चलते उनके सामने यह समस्या आती थी कौन से शब्द छांटे जाए, ताकि 140 के अंदर ही आ सके। लेकिन अब आपके पास पूरी आजादी है और यूजर किसी भी मसले पर खुलकर अपनी बात रख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने कई इमोजी और फोटो ऑप्शन को भी रिच किया है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk