सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)| माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपना अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोसेस फिर से शुरू कर दिया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने कहा है कि जो यूर्जस अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं, वो मेन एप्लिकेशन पर अपनी अकाउंट सेटिंग स्क्रीन को चेक करते रहें। जहां से वो वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। बता दें कि दोबारा वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू करने के बाद इसमें कुछ समस्या आने पर ट्विटर को इसे 13 अगस्त को फिर से रोकना पड़ा था।
वेरिफिकेशन कराना कभी नहीं रहा आसान
रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लोग सालों से अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए परेशान रहे हैं। हर कोई चाहता है कि वह अकाउंट पर वेरिफाई ब्लू टिक पा ले। बता दें कि पहले यह सुविधा सेलेब्रिटीज और सार्वजनिक हित से जुड़े अन्य अकाउंटस के लिए उपलब्ध थीं, और उन्हें इसकी पुष्टि भी करनी होती थी। इनमें सरकारी अधिकारी, पत्रकार, सेलेब्स, ब्रांड या व्यवसाय के क्षेत्र के लोग मुख्य रूप से शामिल थे।
2017 में सामने आयी थी वेरिफिकेशन से जुड़ी पहली गड़बड़ी
ट्विटर वेरिफिकेशन से जुड़ी सबसे पहली गड़बड़ी 2017 में सामने आई थी, जब ट्विटर ने वर्जीनिया के रहने वाले एक व्यक्ति के अकाउंट को वेरीफाई किया था, जिसने श्वेत लोगों को सर्वोच्च साबित करने से जुड़ी खतरनाक रैली का आयोजन किया था। मामला सामने आने के तुरंत बाद, ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर वेरिफिकेशन प्रोसेस पर रोक लगा दी थी, लेकिन सिर्फ सार्वजनिक कार्यालयों, निर्वाचित लोगों, पत्रकारों आदि के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस जारी रखा था।
अगस्त में बंद हुआ प्रोसेस, अब फिर से शुरु
टेकक्रंच की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने मई 2021 में यह कहते हुए वेरिफिकेशन सिस्टम को रीबूट कर दिया और कहा कि इसे नए सिरे से बना दिया गया है और अब इसके लिए एक डेडीकेटेड टीम काम करेगी। कंपनी ने उस वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए नए नियम भी जारी किए थो, जो स्पष्ट रूप से बताते हैं कि कौन वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकता है और कौन नहीं। हालांकि अकाउंट वेरिफिकेशन की डिमांड बहुत ज्यादा होने के कारण ट्विटर को सर्विस लॉन्च करने के 8 दिन बाद ही अस्थायी रूप से यह प्रोसेस रोकना पड़ा, ताकि ट्विवटर टीम भारी संख्या में अप्लाई किए गए अकाउंट्स को वेरीफाई कर सके। बता दें कि इस प्रोसेस के फिर से शुरू होने के बाद, ट्विटर ने अगस्त में सिस्टम को फिर से रोक दिया था और कहा कि सभी चीजों को ठीक करने के लिए हमें और समय चाहिए।
Technology News inextlive from Technology News Desk