कंटेंट और एड को करेगा फॉलो
ट्विटर का यह नया फीचर्स आपके स्मार्टफोन के लिये बहुत खास है. ट्विटर अपने इस 'app graph' फीचर की बदौलत सभी इंस्टॉल्ड एप पर कंटेंट और एड को प्रमोट करेगा. माइक्रो ब्लागिंग साइट का यह नया फीचर यूजर की ड्राइव ग्रोथ को इंप्रूव करने में मदद करेगा. हालांकि कंपनी का कहना है कि यह आपके स्मार्टफोन एप के डाटा को कलेक्ट नहीं करेगा. इसके अलावा यह यूजर्स को "Limit Ad Tracking" नाम का ऑप्शन प्रोवाइड करायेगा, जिसक मदद से आप इसे एक्टिवेट कर सकेंगे. फिलहाल यह फीचर एप्पल और एंड्रायड दोनों पर एपलब्ध हो सकेगा.

यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरिंयस
कंपनी का कहना है, 'हमारा यह नया फीचर यूजर्स को एक नया ट्विटर एक्सपीरिंयस देगा. यह फीचर आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड एप की लिस्ट तैयार करके उसको अपडेट रखेगा. इसके बाद आपकी पसंद के अनुसार से यह एड और कंटेंट को डिलीवर करेगा.' आपको बताते चलें कि इन दिनों ट्विटर अपने यूजर्स के लिये नये-नये फीचर्स लेकर आ रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने 'tweets as direct messages' की सुविधा प्रदान की थी. जिसके तहत यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ डायरेक्ट मैसेज शेयर कर सकते हैं. 

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk