Recap का होगा ऑप्शन
रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर अब अपने यूजर्स के लिये नया फीचर्स पेश कर रही है. इसकी मदद से आप लॉस्ट लॉगिन के दौरान मिस किये हुये ट्वीट को दोबारा देख सकेंगे. कंपनी ने 'While you were away’ नाम का एक फीचर तैयार किया है, जोकि आपके लॉगिन करते ही बेस्ट ट्वीटस को आपके होमपेज पर शो करेगा. इसके अलावा रिपोर्ट की मानें तो, यह नया फीचर यूजर्स टाइमलाइन पर आये 100 से ज्यादा ट्वीटस के दौरान जो मिस किये गये ट्वीटस हैं उनको रिकैप करेगा.
कैसे करेगा सेलेक्शन
हालांकि कंपनी के इस नये फीचर्स से यूजर्स को काफी सहूलियत तो होगी, लेकिन इसके बारे में एक बात क्लियर नहीं हो पाई है. दरअसल यह तय नहीं पाया कि ऐसे कौन से ट्वीट्स होंगे, जो ट्विटर टाइमलाइन पर रिकैप करेगा. अब ऐसे में एक समय पर कई सारे ट्वीट्स आ जाते हैं, अब इनमें से टॉप ट्वीटस निकालना काफी मुश्किल भरा होगा. हालांकि कुछ एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया है कि, जिन ट्वीटस पर सबसे ज्यादा रिट्वीट होगा और जो यूजर्स द्वारा फेवरेट रिसिव्ड होगा, उसी को टॉप लिस्ट में शामिल किया जायेगा.
फेसबुक से मिलता-जुलता
आपको बताते चलें कि कंपनी ने जब नवंबर में इस फीचर्स का एनाउंसमेंट के दौरान कहा था, 'जब कभी आप ट्विटर एप को ओपन करेंगे, उस दौरान आपको एक अलग एक्सपीरिंयस मिलेगा. फिलहाल ट्विटर का यह नया फीचर्स फेसबुक के ‘Top Stories’ फीचर्स से काफी हद तक मिलता-जुलता है. फेसबुक भी अपने इस ‘Top Stories’ फीचर्स की बदौलत यूजर्स को कुछ मेजर स्टोरीज को रिकैप करने की सुविधा प्रदान करता है. ट्विटर का यह नया फीचर्स यूजर्स को कितना अट्रैक्ट करेगा, यह तो समय बतायेगा लेकिन पिछले क्वॉर्टर में हुये फॉल डाउन की वजह से कंपनी के लिये यह फीचर्स काफी इंपोर्टेंट है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk