दी गई ऐसी जानकारी
इसको लेकर बताया गया है कि ट्विटर का यह नया स्वरूप भारत समेत 23 देशों में देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस बारे में ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर पॉल लैंबर्ट ने भी बताया कि ट्विटर पर अभी तक करंट फीड में ट्वीट क्रमिक रूप से नजर आते थे, लेकिन जल्द ही नई टाइमलाइन के जरिए ट्विटर के अपडेट के चलते लोगों के ट्वीट के क्रम या उसकी वरीयता को उलट कर भी जारी किया जा सकता है।

ऐसा होगा बदलाव
सिर्फ यही नहीं नई टाइमलाइन के जरिए ट्विटर प्रसिद्ध विषय सामग्री को भी चिह्नित कर सकेगा। वह उस विषय सामग्री को हर किसी तक पहुंचाने जैसे काम कर सकेगा। इसके अलावा जब यूजर ने साइन इन नहीं भी किया होगा, तब भी वह उस फीड को देख सकेंगे जिसे लोग सबसे अधिक देखना चाहते हैं और उस पर चर्चा भी करना चाहते हैं। नई व्यवस्था में ट्विटर पर लॉग इन किए बिना ही समाचार भी देखे जा सकते हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk