नई दिल्ली (पीटीआई)। आईटी मंत्री प्रसाद ने कहा कि ट्वीटर ने आईटी नियमों का घोर उल्लंघन किया है। उन्होंने उनका सोशल मीडिया अकाउंट ब्लाॅक करने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया था।


ट्वीटर ने विवाद को दी हवा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाद में ट्वीटर ने मुझे अकाउंट एक्सेस करने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उनके कमेंट को कठोर बताने की ट्वीटर की हरकत ने साफ तौर पर विवाद को पर दे दिए हैं।
नये कानूनों को लेकर ट्वीटर तथा सरकार में विवाद
आईटी मंत्री के ट्वीटर अकाउंट ब्लाॅक करने की घटना ऐसे समय में सामने आई है जबकि अमेरिकी डिजिटल दिग्गज कंपनी की भारत सरकार के साथ नये सोशल मीडिया कानूनों को लेकर विवाद चल रहा है।
यूजर्स की गैर कानूनी पोस्ट के लिए ट्वीटर जिम्मेदार
सरकार ने ट्वीटर के मनमाने व्यवहार तथा देश के आईटी कानूनों का पालना नहीं करने को लेकर उसकी आलोचना की है। इस कानूनों के तहत माइक्रोब्लाॅगिंग साइट की भारत में इंटर मीडिएटरी स्टेटस खत्म हो जाएगा तथा वह यूजर्स द्वारा किसी भी गैर कानूनी पोस्ट के लिए जिम्मेदार होगा।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीटर पर किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'दोस्तों! आज बहुत ही अजीब घटित हुआ। ट्वीटर ने मुझे अपना अकाउंट तकरीबन एक घंटे तक एक्सेस करने से रोक दिया। उसका आरोप था कि अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम काॅपीराइट एक्ट का उल्लंघन हुआ है। हालांकि बाद में उसने मुझे अकाउंट एक्सेस करने की अनुमति दे दी।'

National News inextlive from India News Desk