नई दिल्ली (आईएएनएस)। सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर ने अपने नियमों का उल्लंघन करने वाले भारतीय यूजर्स के 45,191 अकाउंटस को बैन कर दिया है। इसकी जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को अपनी मासिक रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने बाल यौन शोषण, नग्नता और ऐसे ही कंटेट को बढावा देने वाले 42,825 अकाउंटस को स्थायी रूप से अपने प्लेटफॅार्म से हटा दिया है। 2,366 अकाउंटस को आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण बैन किया गया।
26 जून से 25 जुलाई के बीच प्राप्त हुई 874 शिकायतें
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने 26 जून से 25 जुलाई के बीच अपने स्थानीय शिकायत तंत्र के माध्यम से देश में 874 शिकायतें प्राप्त की और 70 शिकायतों पर कार्रवाई की। जून में, ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के 43,140 से अधिक अकाउंटस पर प्रतिबंध लगा दिया था। ट्विटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा हम अपने मंच पर खुद को व्यक्त करने के लिए सभी का स्वागत करते हैं, हम ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते हैं, जो दूसरों की आवाज़ को चुप कराने के लिए परेशान करते हैं, धमकी देता है, अमानवीय व्यवहार करते हैं या दूसरों को डराने के लिए हमारे प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं ।
ट्विटर ने आईटी नियम 2021 के तहत प्रकाशित की रिपोर्ट
बता दें नए आईटी नियम 2021 के तहत,5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है। ट्विटर को अपने शिकायत अधिकारी-भारत चैनल में शिकायतें प्राप्त होती हैं वह अधिकारी किसी भी सहायता मांगने से या शिकायतों के निस्तारण से संबंधित होता है। कंपनी ने कहा, "इन सभी शिकायतों का समाधान किया गया और उचित निर्णय लिए गए। फिलहाल हमने स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी खाते के निलंबन को वापस नहीं लिया।"
Technology News inextlive from Technology News Desk