गंभीर है बीमारी
दरअसल यह दोनों बच्चे जुड़वा भाई है जिनका नाम स्टीव और एडी है। इन दोनों को जन्म से ही प्रोडर-विली सिंड्रोम और ऑटिजम नाम की गंभीर बीमारी है। बता दें कि प्रोडर-विली एक ऐसी गंभीर बीमार है जिसमें खूब भूख लगती रहती है। स्टीव और एडी की भूख का आलम यह होता है कि वो किसी भी चीज को उठाकर खाने लगते है। यहां तक की ये दोनों कचरा तक खा लेते हैं। अपने बच्चों की इस बीमारी की वजह से उनकी मां डायना अर्हेन मजबूरन फ्रिज, अपने पालतू जानवर का खाना और यहां तक की कचरे के डिब्बे तक को लॉक कर के रखती हैं। डायना ने बताया कि जब उनके बच्चों को मांगने पर खाना तुरन्त नहीं मिलता है तो वो हिंसक हो जाते हैं और तोड़फोड़ मचाने लगते हैं।
हजारों में एक को होती है
जिस बीमारी से ये दोनों बच्चे ग्रसित है वो 25,000 बच्चों में से किसी एक को होती है। इस बीमारी में मरीज को खाने के बाद भी तेज भूख लगती है। यहीं नहीं इस बीमार की वजह से मरीज की मांसपेशियां कमजोर होने लगती है और साथ ही बोलने में भी देरी होने लगती है। डायना ने बताया की उनके दोनों बच्चों का वजन 82 किलो के करीब पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि स्टीव और एडी की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और उनको उन्हें संभालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डायना के पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया है लेकिन फिर भी वो पॉजिटिव अप्रोच के साथ रूस्थिति को संभाल रहीं हैं।
Weird News inextlive from Odd News Desk