भारी बारिश और भूस्खलन के चलते हुआ हादसा
इस्तांबुल (एएफपी)। उत्तर-पश्चिम तुर्की में रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतरने के कारण भारी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 लोग घायल हुए। यह ट्रेन बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से इस्तांबुल जा रही थी। तभी ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए और एक बड़ा हादसा हो गया है। इस ट्रेन में कुल 360 लोग सवार थे। अधिकारियों का कहना है कि जहां ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां भारी बारिश और भूस्खलन के चलते पटरियों की हालत खराब हो गई थी। यही कारण रहा कि ट्रेन पटरी से उतर गई।
124 की हालत अब भी गंभीर
तुर्की मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्री अहमद डेमिरकन का हवाला देते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद 338 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें 124 की हालत अब भी गंभीर है। राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने उन लोगों के लिए अपनी संवेदना जाहिर की, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि 'इस भयानक हादसे ने पूरे देश को एक बड़ी परेशानी में डाल दिया है।' बता दें कि लोगों को बचाने के लिए दुर्घटनास्थल पर अब भी बड़ी संख्या में आपदा और बचावकर्मी मौजूद हैं।
2004 में भी एक हाई स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी 2008 में, इस्तांबुल के कुट्टाहिया क्षेत्र में एक ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें नौ लोग मारे गए थे। इसी तरह से जुलाई 2004 में भी एक हाई स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए थे।
मध्यप्रदेश में कटनी-चौपन पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल
मथुरा में गोंडवाना एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री
International News inextlive from World News Desk