इस्तांबुल (एएफपी)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने गुरुवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढे तनाव को खत्म करने के लिए वो दोनों पक्षों की अगुवाई करेंगे। अर्जेंटीना में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में जाने से पहले इस्तांबुल हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए एर्दोगन ने कहा, 'इस संकट को खत्म करने के लिए हमने दोनों पक्षों से बात की है, हम इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं।' बता दें कि बुधवार को एर्दोगन ने इस विवाद को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको से फोन पर बात की थी। इसके बाद उनकी यह टिप्पणी आई है।
ट्रंप से भी हुई बात
एर्दोगन ने इस संकट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बात की। उन्होंने कहा, 'पुतिन और पोरोशेंको दोनों से ही हमारी बात हुई। हम अर्जेंटीना में यूक्रेनी मांगों के बारे में पुतिन से बातचीत करेंगे, इसके अलावा इस मुद्दे पर ब्यूनस आयर्स में ट्रंप से भी चर्चा की जाएगी।' गौरतलब है कि रूस ने रविवार को विवादित क्षेत्र क्रीमियाई प्रायद्वीप में यूक्रेन नौसेना के तीन जहाजों पर हमला कर उन्हें जब्त कर लिया। रूस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यूक्रेन की नौसेना ने उसकी जल सीमा में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश की और उन्हें रोकने के लिए मजबूरन रूसी सेना को हथियारों का इस्तेमाल करना पड़ा। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने अपने देश के सीमावर्ती इलाकों में 30 दिनों के लिए मार्शल लॉ लागू कर दिया है।
रूस ने यूक्रेन के तीन नौसेनिक जहाजों को किया जब्त, दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव
International News inextlive from World News Desk