मुंबई (पीटीआई)। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत की जांच तेज हो गई है। मुंबई में फोरेंसिक की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर जिले में टीवी शो के सेट पर पहुंची जहां तुनिशा मृत पाई गई थीं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा, कि सेट से क्रेप बैंडेज सहित कुछ अन्य सामान जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी बैंडेज का फंदा लगाकर तुनिशा ने सुसाइड किया। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने तुनिशा द्वारा शनिवार को पहने गए कपड़े और ज्वेलरी भी जब्त कर ली। अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस ने शर्मा के को-एक्टर शीजान खान का मोबाइल फोन और घटना के दिन पहने हुए कपड़े जब्त कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शनिवार को सेट पर मौजूद लोगों सहित 16 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
तीन महीने तक चला रिलेशन
तुनिशा शर्मा को सुसाइड के लिए कथित रूप से उकसाने के आरोप में शीजान खान (27) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वसई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि उसने जांचकर्ताओं को बताया है कि तुनिशा के साथ उसका रिश्ता तीन महीने तक चला बाद में उसने दोनों के बीच उम्र के फासले को लेकर दूरी बना ली। महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने आरोप लगाया था कि तुनिशा की मौत "लव जिहाद" का मामला है और राज्य ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक सख्त कानून लाने की योजना बना रहा है।
मां के गंभीर आरोप
महाजन पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि भाजपा मामले को 'लव जिहाद' का कोण दे रही है क्योंकि वह महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है। सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा शुरू होने के बाद, शर्मा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया कि खान ने उनकी बेटी को तीन से चार महीने तक धोखा दिया और "इस्तेमाल" किया।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk