कहानी :
तुम्बाड़ में है राजाओं का खजाना और खजाने की तलाश में हैं कुछ लोग।

मूवी रिव्‍यू: गजब की है 'तुम्बाड़',आ गई है आपको डराने

समीक्षा :
स्टोरी लेवल पे हो या स्टोरी टेलिंग के स्टाइल पे हो ये फिल्म हर डिपार्टमेन्ट में कमाल हैं। मुझे याद नहीं है कि ऐसी कोई और फिल्म मैंने बॉलीवुड में पहले देखी हो। फिल्म की कहानी में कई आज कल के ज्वलंत मुद्दों को अड्रेस किया गया है और चेतावनी भी दी गई है कि बुरे और भले का फर्क करना क्यों जरूरी है। फिल्म रेगुलर हिंदी फिल्मों की तरह ब्रेनलेस एंटरटेनमेंट नहीं देती, फिल्म में बहुत से थ्रिलिंग मोमेंट हैं जो आप को चौंका देते हैं। फिल्म का आर्ट डायरेक्शन और कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट भी टू द पॉइंट है। फिल्म का पार्श्वसंगीत और VFX भी शानदार हैं।

 

अदाकारी :
सोहम शाह अपने रोल में एक दम परफेक्ट फिट हैं। वो अपना रोल सहजता से निभाते हैं और बहुत ही इम्प्रेस करते हैं। बाकी कास्टिंग भी परफेक्ट है।

कुल मिलाकर बहुत ही अलग किस्म का एक्सपीरिएंस है Tumbaad और बहुत ही इन्टरटेनिंग भी। ऐसी फिल्में कम ही आती हैं, जरूर देखिए।

रेटिंग : 4.5 STAR

Review by : Yohaann Bhaargava
Twitter : @yohaannn

मूवी रिव्यू: काजोल ने की परफेक्ट लैंडिंग, पर टेक ऑफ ही नहीं कर पाई 'हेलीकॉप्टर ईला'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk