1. लंबा तार लेकर खोलें :
दरवाजा लॉक है और चाभी अंदर है तो घबराने की जरूरत नहीं। आप एक लंबा तार लेकर उसका एक सिरा हुक की तरह बेंड कर दें। ताकि डोर हैंडल खींचने में आसानी हो। अब दरवाजे वाली विंडो की रबर स्ट्रिप्स हटाकर तार को अंदर डालिए और डोर मैकेनिज्म की पिन ऊपर खींचे। इससे दरवाजा आसानी से ओपन हो जाएगा।
2. जूते के फीते आएंगे काम :
आपको जानकर हैरानी होगी कि जूते के फीतों से भी कार के बंद दरवाजे को खोला जा सकता है। शू-लेस को पैरलेल मोड़कर एक सिरा दूसरे में डालकर बीच में एक उंली के गैप से नॉट लगा लें। इसे दरवाजे के कॉर्नर से धीरे-धीरे अंदर डालते हुए लॉक में फंसाकर ऊपर खींच लें। इससे कार का दरवाजा आसानी से खुल जाएगा।
3. ब्लड प्रेशर कफ भी कर सकता है मदद :
बंद दरवाजा खोलने में ब्लड प्रेशर कफ भी काफ आ सकता है। इसे दरवाजे से आधा अंदर डालकर ब्लेडर प्रेस करें। कफ में हवा भरने से दरवाजे में गैप आ जाएगा। अब एक लंबा तार (हुक वाला) डालकर डोर लॉक या लॉक बटन ऊपर खींच लें। दरवाजा आसानी से खुल जाएगा।
4. ग्लॉस रिप हटाकर :
कार के दरवाजे की ग्लॉस रिप हटाकर भी इसे ओपन किया जा सकता है। रिप हटाने के बाद एक लंबी स्केल अंदर डालें और हैंडल नॉब को पुश करने की कोशिश कीजिए। दरवाजा खुल जाएगा।
5. लॉक मत तोड़ें :
इतनी कोशिशें करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलता है। तो लॉक तोड़ने की बजाए छोटा शीशा तोडें नुकसान कम होगा।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk