1- इस तस्वीर में इटली के सबसे खूबसूरत शहर वेनिस को ठंड के मौसम में बर्फ से जम हुआ दिखाया गया है। इस तस्वीर में बर्फ से जमी एक झील को वेनिस की एक तस्वीर के साथ मिला दिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को इस तस्वीर को असली तस्वीर समझ लिया।
2- तस्वीर देखकर आपको लग रहा होगा कि बच्चा दो कब्रों के बीच में सोया हुआ है। यह तस्वीर सऊदी अरब में एक फोटोग्राफर ने अपने फोटोशूट के लिए नकली कब्र के पास अपने भतीजे को सुला कर ली थी।
3- इस तस्वीर को स्कॉटलैंड परी ताल की बता कर सोशल मीडिया पर वॉयरल किया गया था। असल में ये न्यूजीलैंड की शॉटओवर नदी की तस्वीर है। तस्वीरों में नजर आ रहा बैंगनी रंग फिल्टर के माध्यम से तस्वीर में डाला गया है।
4- एक पेड़ से बिजली टकराने के बाद कुछ ऐसा नजारा दिखाई देता है। यह तस्वीर सच्ची नही है फोटो टेक्नीक है। इस तस्वीर मे पेड़ की तस्वीर के साथ बिजली गरजने की फोटो को फोटोशॉप की मदद से चिपका दिया गया है।
5- इस तस्वीर में दावा किया गया था कि इस सांड को सर्दी लग रही थी तो वो एक ब्लैक बीएमडब्लू के बोनट पर बैठ गया। इसमे भी सांड की तस्वीर को कार पर चिपका कर फोटोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Weird News inextlive from Odd News Desk