पैरालिसिस अटैक हो सकता

इस बीच तृप्ति देसाई ने आरोप लगाया है कि वहां कुछ लोग थे जो हम पर हमला करने आए थे। हमलावर कहते जा रहे थे कि तृप्ति देसाई को यहां से जिंदा बाहर मत जाने देना। डॉक्टरों के अनुसार मुझे पैरालिसिस अटैक हो सकता था। लोगों ने हमारे बाल खींचे, कपड़े फाड़े और अपशब्द कहे। मुझे लगता है हमलावर मुझे मारने ही आए थे। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों के अनुसार तृप्ति देसाई के शरीर में शुगर और पानी की कमी हो गई थी और उनका बीपी कम था। उनकी हालत स्थिर है और सुधार हो रहा है।

मंदिर में दर्शन करने पहुंची

मालूम हो कि तृप्ति देसाई बुधवार शाम को 50 महिलाओं के साथ कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। इस बीच पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बाद में उन्हें पुलिस की निगरानी में मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करवाने की कोशिश की गई लेकिन वहां मौजूद महिलाओं और हिन्दूवादी लोगों ने बिना साड़ी के प्रवेश का विरोध किया। काफी देर तक चली धक्कामुक्की के बीच तृप्ति देसाई को गर्भगृह में प्रवेश करवा दिया गया जहां श्रद्धालु उन पर टूट पड़े और पिटाई कर दी। आरोप है कि कुछ लोगों ने उन पर हल्दी, कुमकुम के साथ मिर्च पाउडर भी फेंका। जैसे-तैसे पुलिस देसाई को बाहर लाई और अस्पताल में भर्ती करवाया।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk