वाशिंगटन (राॅयटर्स)। बीजिंग के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को चीनी कंपनी बाइट डांस और टेनसेंट के अमेरिकी लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। बाइट डांस वीडियो शेयरिंग एप टिकटाॅक और टेनसेंट वीचैट एप की ओनर कंपनी है। चीनी कंपनियों पर यह बैन 45 दिनों में शुरू हो जाएगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर मुद्दा गरम
यह आदेश ट्रंप प्रशासन की ओर से आया जिसमें बताया गया है कि चीनी शाॅर्ट वीडियो एप टिकटाॅक और मैसेंज एप वीचैट से अमेरिकी डिजिटल नेटवर्क को खतरा है। टिकटाॅक वीडियो शेयरिंग एप के तौर पर अमेरिका में बहुत पाॅपुलर है। चीन और अमेरिका में तनाव के बीच अमेरिकी लाॅमेकर्स द्वारा डाटा कलेक्शन का मुद्दा उठाया गया जो राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर गरम हो गया।
चल रहा ऑपरेशन क्लीन नेटवर्क
अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी इकोनाॅमिक पावर्स एक्ट के तहत ट्रंप ने आदेश जारी किया। यह कानून प्रशासन को अमेरिकी कंपनियों या नागरिकों को प्रतिबंधित पार्टी के साथ वित्तीय लेनदेन पर रोक लगाने का अधिकार देता है। यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पाॅम्पियो ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों और कारोबारी संवेदनशील सूचना को चीनी टेलीकाॅम कंपनियों से बचाने के लिए 'क्लीन नेटवर्क' ऑपरेशन चला रहे हैं।
International News inextlive from World News Desk