राजस्थान में बनेगा ट्रंप गांव
सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर और चीफ बिंदेश्वर पाठक ने यह घोषणा वाशिंगटन डीसी में एक कम्यूनिटी इवेंट के दौरान की। यह गांव राजस्थान के मेवात रीजन में डेवलप किया जायेगा। यह कदम उन्होंने भारत और ओमरिका के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिये किया है। उन्होंने बताया कि गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये गांव में बड़े स्तर पर टायलेट बनाये जायेंगे। इस काम को पूरा करने में इंडियान अमेरिकन कम्यूनिटी मदद करेगी। सुलभ इंटरनेशनल के मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ. सुमन चाहर ने बताया कि मेवात राजस्थान के 150 घरों की आबादी वाला गांव है।
अमेरिका में हुई घोषणा
भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी और नेताओं को एक प्रेजेंटेशन देते हुए उन्होंने कहा सुलभ इंटरनेशनल स्वच्छता और लोगों को सस्ते दाम पर शौचालय प्रदान करने के लिए काम करता है। वह मैनुअल सफाई व्यवस्था को खत्म करने का भी प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी से भारत में स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए भी आग्रह किया। वर्जिनिया के रिपब्लिकन नेता ईडी गिलीस्पी ने अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी के काम को हाइलाइट किया। दोनों देशों में बेहतर रिश्ते हैं। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के वर्जिनिया और मैरीलैंड में टेक्नॉलजी को अपनाने के तरीके की भी तारीफ की।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk