कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आज के टाइम में बच्चों में मोबाइल का एडीक्शन इतना बढ़ गया है कि वो एक तरह से मोबाइल के मरीज बनते जा रहे हैं। जिससे उनकी हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है। मोबाइल के इस एडीक्शन को छुड़वाने के लिए यूपी के बंदायू में एक स्कूल टीचर ने एक अनोखा तरीका निकाला है। टीचर ने स्कूल में बच्चों के सामने एक नाटक किया। जिसमें वो अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हैं। आंखों पर पट्टी बांधकर टीचर बच्चों के सामने जोर-जोर से रोती दिख रही है। टीचर बच्चों को बताती है कि ज्यादा मोबाइल यूज करने की वजह से उसकी आंखों से खून आ रहा है। जिसे देखकर बच्चों ने मोबाइल को हाथ लगाने से भी मना कर दिया।

बच्चों की मोबाइल की लत से परेशान थे पेरेंट्स
यूपी के इस स्कूल में दरअसल 8 सितंबर को पेरेंट्स-टीचर मीटिंग हुई थी। जिसमें पेरेंट्स ने बच्चों के मोबाइल चलाने को लेकर शिकायतें की थीं। जिसके चलते टीचर्स ने ये नाटक करने का फैसला किया। टीचर्स का मानना है कि इस तरह के नाटक से बच्चों को पता चलेगा कि मोबाइल उनकी हेल्थ के लिए कितना खतरनाक है। जिससे बच्चे मोबाइल का यूज कम करेंगें। इस तरह के नाटकों से बच्चों की मोबाईल की लत को कम किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
टीचर्स के इस नाटक को रिकॉर्ड करके स्कूल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके कुछ ही टाइम के बाद वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आने लगे और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को अभी तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स टीचर्स के इस तरीके को एक बेहतर कोशिश बता रहे हैं। इससे बच्चों की मोबाईल की लत को कम किया जा सकता है। लोग स्कूल टीचर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk