शाम चार बजे तक यहां पर होगा मतदान
आज पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। शाम चार बजे तक यहां पर मतदान होगा। इस दौरान 3,214 मतदान केंद्रों पर करीब 307 उम्मीदवारों का भाग्य आज मतपेटियों में बंद हो जाएगा। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं।

पीएम ने जोश भरने के लिए किया ट्वीट
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के चुनाव को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ही मतदाताओं में जोश भरने जैसा ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि त्रिपुरा के मतदाताओं, खासकर के युवा वोटरों से अपील की कि वे सबसे ज्यादा वोट‌िंग करने का शानदार रिकॉर्ड बनाएं।



शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन एलर्ट
त्रिपुरा में प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। इस संबंध में डीजीपी अखिल कुमार शुक्ला ने जनता से अपील की है कि वह बेखौफ होकर मतदान करे। इसके अलावा उनका कहना है कि जो भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा उसे बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

एक सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा
वहीं त्रिपुरा राज्य की 60 विधानसभा सीटों में एक सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा। यहां हाल ही में करीब पांच दिन पहले चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की हुई मौत हो गई थी। इसलिए इस सीट पर मतदान की तिथि बढ़ा दी गई है।

tripura elections: वोटिंग शुरू pm ने की अपील और वामदल की बीजेपी से टक्‍कर,यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर जरूरी बात

पांचवी बार सीएम की कुर्सी के लिए उतरे
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी और वामदल के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। करीब 25 सालों से त्रिपुरा की सत्ता वामदल के हाथों में है। इस साल भी वर्तमान मुख्यमंत्री माणिक सरकार पांचवी बार फिर से धुआंधार प्रचार कर सीएम की कुर्सी के लिए मैदान में उतरे हैं।

बीजेपी के नेताओं ने किया धुआंधार प्रचार
वहीं बीजेपी ने भी जबरदस्त प्रचार किया है। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यहां चुनाव प्रचार किया। जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी ने यहां पर पर मात्र एक रैली की है।
बहुत जल्द बंद होंगे 10 रुपये के नोट

National News inextlive from India News Desk