आसमान की सैर तो वैसे ही रोमांचकारी होती है. फिर सोचिए कि आसमान में उड़ते हुए आप उसके हर एक नजारे का भी बखूबी दीदार कर सकें तो वो जर्नी आपके लिए कितनी यादगार हो जाएगी. अगले चालीस सालों में ऐसी ही एयरबस आपके सामने होगी जो आपको आसमान के हर एक नजारे का दीदार कराएगी. इतना ही नहीं इसके इंटेलीजेंट केबिन आपके मूड और आपकी सोच के अकॉर्डिंग रिस्पांस कर आपको देंगे वर्चुल गेम और इंटरेक्टिव फ्लाइट का भरपूर मजा. लंदन से आए इस ट्रांसपेरेंट एयरबस के आइडिया में ऊंचाइयों से डरने वालों को दूर रहने के लिए कहा गया है.

बादलों से दोस्ती कराएगी ये airbus

Window of the world

इस ट्रांसपेरेंट एयरक्राफ्ट में चारों तरफ बनी विंडोज से आप आसमान के हर एक खूबसूरत नजारे को पास से देख पाएंगे. फिर वो चाहे बादलों के अंदर अपने प्लेन को जाते हुए देखने का नजारा हो या फिर आसमान में टिमटिमाते तारों के बीच उन्हें छू लेने की चाह हो. आसमान का यह सफर वाकई आपके लिए किसी फैंसी से कम नहीं होगा.

बादलों से दोस्ती कराएगी ये airbus

पैसेंजर्स इस एयरबस के साइड में बनी विंडोज और फ्रंट से चारों तरफ का नजारा आसानी से ले सकेंगे. इसके इंटेलीजेंट केबिन वॉल मेंब्रेन एयर टेपरेचर को कंट्रोल करेंगे और पैसेंजर्स को दिन और रात दोनों समय के नजारों का दर्शन कराएंगे. एयरक्राफ्ट की वॉल्स लाइट की कंडीशन के अकॉर्डिंग बदलेंगी.

To play virtual golf

बादलों से दोस्ती कराएगी ये airbus

मिड सेंचुरी के पैसेंजर्स एयरबस में गोल्फ खेलने और कांफ्रेंस में पार्टिसिपेट करने का भी मजा उठाना चाहेंगे. इसके लिए वर्चुल गोल्फ खेलने का भी अरेंजमेंट किया गया है. इसका इंटेलीजेंट केबिन पैसेंजर्स की जरूरतों  के अकॉर्डिंग रिस्पांस करेगा. केबिन कांसेप्ट में वाइटेलाइजिंग जोन पैसेंजर को विटामिन व एंटीऑक्सीडेंट युक्त हवा प्रोवाइड कराएगी. साथ ही एरोमाथिरेपी व एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट पैसेंजर को रिलैक्स्ड भी करेगा. इंट्रेक्टिव जोन में वर्चुअल पॉप अप प्रोजेक्शन पैसेंजर्स को उस सीन का आभास कराएंगे जिसमें वो जाना चाहता है.

International News inextlive from World News Desk