'टेक्नोलॉजी में महिलायें'
माइक्रोसॉफ्ट ने आईटी के दायरे में ज्यादा महिलाओं को लाने की पहल के तहत सहयोगियों के साथ मिलकर अगले 12 महीनों के दौरान 10 लाख महिलाओं को ट्रेनिंग देगी. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बुधवार को 'टेक्नोलॉजी में महिलायें' योजना की शुरूआत की. इसका लक्ष्य इंडियन आईटी सेक्टर में महिला प्रोफेशनल्स की तादाद अगले कुछ साल में दोगुनी करना है, जो फिलहाल 10 लाख है. इस पहल में स्कूली छात्राओं, स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) की यंग स्टूडेंट्स को शामिल किया जायेगा. हालांकि इसके अलावा आईटी सेक्टर की महिला प्रोफेशनल्स को भी जोड़ा जायेगा. इस पहल के तहत कंपनी स्टूडेंट्स के साथ हाई स्कूल के लेवल पर जुड़ेंगी और उनके नौकरी पाने में उनका सपोर्ट करेंगी.

आईटी सेक्टर में मिलेगा नया
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चीफ जोसफ लैंडिंस ने कहा,'हम इस पहल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हमारा लक्ष्य स्टूडेंट्स को आईटी सेक्टर को कॅरिअर के तौर पर अपनाने में मदद करना और महिलाओं को टेक्नोलॉजी का बिजनेस करना करने के लिये प्रोत्साहित करेगा.' माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर ने कहा,'आज इंडियन आईटी सेक्टर में करीब 10 लाख महिलायें हैं. हमारा लक्ष्य अगले कुछ साल में इनकी संख्या दोगुनी करना है. गौरतलब है कि इस पहल के तहत माइक्रोसॉफ्ट 7,50,000 महिलाओं के साथ काम करेगी और 2,50,000 महिला आईटी प्रोफेशनल्स को भी ट्रेनिंग देगी.      

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk