कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से ट्रैवल करते हैं। ऐसे में ट्रेन की कंफर्म टिकट बुक करना एक और बड़ा चैलेंज है। ट्रेन की बुकिंग के लिए नॉर्मली लोग IRCTC की वेबसाइट का यूज करते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे खास ऐप्स के बारे में, जिनका यूज करके आप ना सिर्फ कंफर्म बल्कि बजट के अकॉर्डिंग टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इन ऐप्स पर कुछ स्पेशल ऑफर भी मिल जाते हैं, जिससे आप और भी बचत कर पाते हैं। इनकी प्रॉसेस भी काफी ईजी है। इससे आप बिना किसी स्ट्रेस के आसानी से अपनी टिकट बुक करके ट्रैवलिंग को इंजॉय कर सकते हैं।
IRCTC रेल कनेक्ट ऐप रहेगा ईजी और सेफ
IRCTC रेल कनेक्ट ऐप इंडियन रेलवे का ऑफिशियल ऐप है। जहां पर आपको इमरजेंसी बुकिंग, कंफर्मेशन स्टेटस चेक, सीट सिलेक्शन, ट्रेन शेड्यूल और PNR स्टेटस जैसी सर्विसेज मिलती हैं। इसको बेहद ईजिली यूज किया जा सकता है। इसके साथ ही इस ऐप में सेफ्टी का लेवल भी काफी हाई है।
Paytm से भी कर सकते हैं टिकट
जी हां वैसे तो पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट और बुकिंग ऐप है लेकिन आप इससे टिकट भी बुक कर सकते हैं। इस ऐप में आपको कैशबैक के साथ-साथ कंफर्मेशन प्रेडिक्शन जैसी सर्विसेज भी मिल जाती हैं। इसके साथ ही आप वॉलेट की हेल्प से पेमेंट कर सकते हैं, जिससे प्रॉसेस ईजी एण्ड फास्ट हो जाती है।
Confirm Tkt से कर सकते हैं इमरजेंसी टिकट
Confirm Tkt एक ऐसा ऐप है, जहां पर आपको कंफर्मेशन प्रेडिक्शन के साथ-साथ ईजिली कंफर्म टिकट की भी सर्विस मिल जाती है। इसके साथ ही अगर आपकी टिकट वेटलिस्ट में फंसी हुई है, तो इस ऐप की हेल्प से आप टिकट कंफर्म होने की पॉसिबिलिटीज के बारे में भी आईडिया लगा सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप से आप इमरजेंसी टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं।
MakeMyTrip से बुक करें टिकट
जी हां मेक माई ट्रिप ऐप में ट्रेन, फ्लाइट, बस और होटल की बुकिंग एक ही प्लेटफॉर्म पर की जा सकती है। इसके साथ ही इस ऐप में आपको एक्सक्लूसिव ऑफर के साथ ही काफी छूट भी मिल जाती है। मेक माई ट्रिप ऐप में आपको ट्रैवल बीमा की सर्विस भी दी जाती है। इससे आपकी ट्रैवलिंग सेफ भी हो जाती है।
Goibibo पर मिलेगी सस्ती टिकट
Goibibo ऐप ट्रेन टिकट बुक करने के लिए काफी पॉपुलर है। इस ऐप में आपको ट्रेन शेड्यूल से लेकर PNR स्टेटस चेक और कंफर्मेशन प्रेडिक्शन जैसी सर्विसेज मिल जाती हैं। इसके साथ ही इसमें आपको अलग-अलग ऑफर के साथ ही कैशबैक का ऑप्शन भी मिल जाता है। ऐसे में अगर आप भी सस्ती टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस ऐप को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
National News inextlive from India News Desk