नई दिल्ली (पीटीआई)। Train Cancelled : उत्तर पश्चिम भारत में इधर कई दिनों से लगातार भारी बारिश का कहर जारी है। बीते चार दिनों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश की वजह से नदियां, खाड़ियां और नाले उफान पर आ गए जिससे बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा और आवश्यक सेवाएं बाधित हो गईं। उत्तर रेलवे के एक बयान के मुताबिक लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर और मोरादाबाद मंडलों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद पटरियों पर पानी भर जाने के कारण 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 300 से अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 406 पैसेंजर ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कुल मिलाकर लगभग 600 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 500 से अधिक यात्री ट्रेनें जलजमाव के कारण प्रभावित हुई हैं।
406 यात्री ट्रेनों को रद कर दिया गया
खाने-पीने के सामान की सप्लाई बढ़ी
रद की गई ट्रेनों को गंतव्य से पहले रद करने डायवर्ट करने यात्रा शुरू करने के संबंध में स्टेशनों पर नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं। बयान में कहा गया है कि यात्रियों को टिकट की जानकारी और रिफंड प्रदान करने के लिए उत्तर रेलवे में विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं। खाने-पीने के सामान की सप्लाई बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को सड़क मार्ग से उनके गंतव्य स्टेशनों तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
National News inextlive from India News Desk