(1) पेट्रोल टैंक
ओबामा की गाड़ी का पेट्रोल टैंक भी बहुत ही सुरक्षित है. इसमें एक प्लेट लगाई है, जो सुरक्षा कवच की तरह कार्य करेगी. अगर पेट्रोल टैंक में डायरेक्ट हमला किया जाता है, तो यह कचव उसमें होने वाले विस्फोट को रोक देगा.

(2) दरवाजे
अब अगर इस गाड़ी के दरवाजों की बात करें, तो यह बोइंग 757 जेट विमान जितने मजबूत हैं.

(3) रियर कंपार्टमेंट
इस गाड़ी में पीछे की तरफ 4 सीटें लगी हैं, जिसमें कि ग्लॉस पार्टिशन की सुविधा है. इसके अलावा इसमें पहले वाली गाड़ी के मुकाबले खिड़कियां थोड़ी बड़ी रखी गई हैं. हालांकि इसमें सीट के पास ही एक हेल्प बटन भी है.

(4) ड्राइवर
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा ट्रेन किया गया एक कॉप भी साथ में रहता है, जो जरूरत पड़ने पर ड्राइविंग कर सके.

(5) बूट
इसके एक ऑक्सीजन सप्लॉयर लगा हुआ है. इसके साथ ही फॉयर फाइटिंग सिस्टम भी लगा है.

(6) रियर सीट
गाड़ी की पिछली सीट में ओबामा के बैठने की व्यवस्था है. इसके अलावा उनकी सीट पर लैपटॉप, कंप्यूटर, वाई-फाई आदि लगा हुआ है. गाड़ी में एक सेटेलाइट फोन की भी व्यवस्था रखी गई है. इसके साथ ही पेंटागन में बात करने के लिये डायरेक्ट लाइन की भी सुविधा है.

(7) चेसिस
इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसमें नीचे की तरफ एक मोटी स्टील प्लेट लगी हुई है. जोकि अंडरग्राउंड बम ब्लॉस्ट से सुरक्षा करेगी.

(8) डिफेंस एसेसरीज
इस गाड़ी में दरवाजों की तरफ शॉट गन लगी हुई हैं, जो इमरजेंसी पड़ने पर ऑटोमेटिक चल पड़ेंगी. इसके साथ ही आगे बोनट पर नाइट विजन कैमरे लगे हुये हैं. वहीं इमरजेंसी सुविधा के लिये ब्लड की भी व्यवस्था है.

(9) टायर
अब अगर टायरों की बात करें, तो इसमें पंचर रसिसटेंट टायर लगे हैं. वहीं इनकी बनावट में स्टील रिम का यूज किया गया है.

(10) कार बॉडी
इस कार की बॉडी बहुत ही मजबूती से बनाई गई है. इसमें हार्ड स्टील, एल्यूमिनियम, टाइटेनियम और सेरेमिक का यूज किया गया है.

(11) ड्राइवर कंपार्टमेंट
इसमें स्टैंडर्ड स्टीयरिंग व्हील का यूज किया गया है. इसके अलावा GPS सिस्टम भी लगा हुआ है.           

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk