कानपुर। क्या बड़े, क्या बच्चे और क्या यंगस्टर्स, हर किसी को मोबाइल पर गेम्स खेलना पसंद होता है। बेहतरीन टेक्नोलॉजी और शानदार ग्राफिक्स के चलते ऐसे गेम्स की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। आज के दौर के सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड गेम्स अगर आपने अब तक नहीं खेले, तो हम कहेंगे कि आपने अब तक वीडियो गेम्स का असली मजा ही नहीं लिया। तो यहां जानिए वो 3 वीडियो गेम्स।

Need for Speed-No Limits
यह एक रेसिंग गेम है। नीड फॉर स्पीड सीरीज का यह मोबाइल गेम आप गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम में काफी अच्छे ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें कार क्वालिटी एकदम रियल लगती है। इसका यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा है। गूगल प्लेस्टोर पर इसे 4.4 रेटिंग दी गई है।
आज के दौर के ये 3 एंड्रॉयड गेम्स नहीं खेले,तो कुछ नहीं खेला!

PUBG MOBILE
यह गेम पूरी तरह से ऑप्टिमाइज्ड है और हार्डवेयर के मुताबिक ग्राफिक्स को कम करने की कैपेसिटी रखता है। यह गेम लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सपोर्ट करता है। इसमें सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट यह है कि आप इसे अपने टीममेट्स के साथ भी खेल सकते हैं। इसके अलावा आप गेम में उनसे बात भी कर सकते हैं।
आज के दौर के ये 3 एंड्रॉयड गेम्स नहीं खेले,तो कुछ नहीं खेला!

Asphalt 9: Legends
यह एक रेसिंग सीरीज गेम है जो लैम्बॉर्गिनी, फरारी, पॉर्श जैसी कार मैन्युफैक्चरर्स की फास्ट कार्स पर फोकस करता है। यहां आप अपने मुताबिक कस्टमाइज करके भी कार बना सकते हैं। इसमें 50 कार्स, चैलेंजेस समेत कई और इंटरेस्टिंग फीचर्स मौजूद हैं। इसके ग्राफिक्स भी काफी शानदार हैं।
आज के दौर के ये 3 एंड्रॉयड गेम्स नहीं खेले,तो कुछ नहीं खेला!

साल 2019 में ये 10 तकनीकें आ रही हैं आपको करने हैरान

यूट्यूब सॉन्ग की MP3 फाइल डाउनलोड कैसे करें, जानिए सबसे आसान तरीका

Technology News inextlive from Technology News Desk