Office Suite (मोबी सिस्टम)
यह ऐप एक सिंपल 'पीडीएफ' एडिटर से काफी आगे की बात है क्योंकि यह 'एमएस ऑफिस' फाइल्स के साथ बेस्टकम्पैटिबल है। इसकी मदद से आप 'पीडीएफ' फाइल पर नोट्स, फ्री-फॉर्म टेक्स्ट, हाईलाइट, फ्रीहैंड राइटिंग, शेप वगैरह जैसे टूल्स यूज कर सकते हैं। आप इस ऐप में अपनी स्टोरेज से भी पिक्चर ले सकते हैं। वैसे बता दें कि ऐप का प्रो वर्जन और भी कमाल का है, लेकिन उसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
मोबाइल पर pdf फाइल पढ़नी हो या करनी हो एडिट,ये 3 ऐप्‍स कर देंगी कमाल

PDFelement
हालांकि, यह ऐप फुल-फ्लेज्ड PDF एडिटर नहीं है] पर यह आपका काम आसानी से कर सकती है। इसे यूज करना भी बहुत आसान है। आपको इसमें हाईलाइट, अंडरलाइन, स्ट्राइकथ्रू टेक्स्ट, शेप, फ्रीहैंड जैसे टूल्स मिलेंगे। इसके साथ-साथ, यह ऐप एक बहुत अच्छा 'पीडीएफ' रीडर भी है। जिस पर इन फाइल्स को पढ़ना काफी आसान रहेगा।
मोबाइल पर pdf फाइल पढ़नी हो या करनी हो एडिट,ये 3 ऐप्‍स कर देंगी कमाल

Xodo पीडीएफ रीडर एंड एडिटर
इस ऐप के जरिए आप PDF डॉक्यूमेंट को बहुत आसानी से एडिट कर सकते हैं, फॉर्म्स भर सकते हैं और 'पीडीएफ' साइन कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उसकी एडिटिंग कर सकते हैं। 'एमएस ऑफिस' फाइल्स सपोर्ट जैसे और भी कई इंटरेस्टिंग फीचर्स इस ऐप को खास बनाते हैं।
मोबाइल पर pdf फाइल पढ़नी हो या करनी हो एडिट,ये 3 ऐप्‍स कर देंगी कमाल

मनपसंद जॉब खोजना कभी नहीं था इतना आसान, अब AI चैटबॉट्स चुटकियों में कर देंगे आपका यह काम

इस हेलमेट में है स्मार्टफोन, म्यूजिक, डिस्प्ले, कैमरा, ब्लूटूथ, AI और सेंसर, खरीदने के लिए हो जाएंगे क्रेजी

Technology News inextlive from Technology News Desk