इमैनुअल मैक्रों
1804 में 35 साल की उम्र में नेपोलियन बोनापार्ट राजा बना था। उसके बाद अब 39 साल के इमैनुअल मैक्रों फ्रांस के सबसे कम उम्र के प्रेसीडेंट चुने गए हैं। मैक्रों की 24 साल बड़ी पत्नी ब्रिजेट इस समय 64 साल की है। इतना ही नहीं, ब्रिजेट के बड़े बेटे मैक्रों से उम्र में दो साल बड़े हैं। इमैनुएल ने 17 साल की उम्र में ही ये फैसला कर लिया कि वे ब्रिजेट से शादी करेंगे। 2007 में दोनों ने शादी की। इमैनुएल और ब्रिजेट की कोई संतान नहीं हैं। लेकिन इमैनुएल ब्रिजिट के तीन बच्चों के पिता और सात बच्चों के ग्रैंड फादर जरूर हैं।
जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का राजतिलक 6 नवंबर 2008 में हुआ था और वे उस समय वे दुनिया के सबसे युवा राष्ट्रअध्यक्ष थे।
किम जोंग उन
11अप्रेल 2012 को 28 साल की उम्र में डिमॉक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के सर्वोच्च शासक बने थे किम जोंग उन।
चीन के राष्ट्रपति से ज्यादा सैलरी है मोदी की, जानें किस राष्ट्राध्यक्ष को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
तमीम बिन हमद अल थानी
कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी 33 साल की उम्र में 25जून 2013 को वहां के शासन प्रमुख बनाये गए।
एमिल डिमिट्रेव
बतौर अंतरिम प्रधानमंत्री जब मैसोडोनिया में एमिल डिमिट्रेव को 15 जनवरी 2016 में पद सौंपा गया। 18 जनवरी 2016 को जब उन्होंने पदभार संभाला तो उनकी उम्र 36 साल थी।
सालेह अली अल-सम्मद
यमन की सुप्रीम पॉलिटिकल कांउसिल के प्रेसिडेंट सालेह अली अल-सम्मद 15 अगस्त 2016 को 28 साल की उम्र में अपने पद पर आसीन हुए।
मोदी ने ट्रंप को किया पीछे, जानें इंस्टाग्राम पर टॉप टेन हस्तियां
जुरी रातों
एस्तोनिया के प्रधानमंत्री जुरी रातों ने 23 नंवबर 2016 को 38 साल की उम्र में अपने पद की शपथ ली।
वलोडिमिर ग्रॉइस्मान
अप्रेल 14, 2016 में 38 साल के वलोडिमिर ग्रॉइस्मान उक्रेन के प्रधानमंत्री बने।
चार्ल्स मिशेल
11 अक्टूबर 2014 को चार्ल्स मिशेल ने जब बेल्जियम के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब उनकी उम्र 38 साल थी।
कोई बॉडीगार्ड था तो कोई डेन्टिस्ट : दुनिया के इन राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के एक्स्ट्राऑर्डिनरी पेशे
यूसुफ चाड
वहीं ट्यूनिशिया के प्रधानमंत्री यूसुफ चाड 40 साल की उम्र में 27 अगस्त 2016 को पद पर आसीन हुए।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk