प्रॉमिस्ड लैंड:
कैलीफोर्निया स्थित प्रॉमिस्ड लैंड की अनुमानित कीमत 2.8 बिलियन डॉलर बताई जाती है। यह घर बिल्कुल महल जैसा है। यह घर मशहूर टीवी शो प्रेजेंटर ओप्रा विनफ्रे का है।
बकिंघम पैलेस:
ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस में करीब 775 कमरे हैं। 77 हजार वर्ग स्क्वायर मीटर में बने इस पैलेस की अनुमानित कीमत 1.56 बिलियन डॉलर बताई जाती है।
एंटीला:
मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित 27 मंजिला एंटीला मुकेश अंबानी का घर है। 27 मंजिला इस इमारत में गैराज, थिएटर, हैलीपैड सब हैं। इसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा आंकी जाती है।
विला लियोपोल्डा:
फ्रांस में स्िथत विला लियोपोल्डा भी दुनिया के महंगे घरों में शामिल हैं। हालांकि यह बाहर से देखने में सामान्य लगता है, लेकिन इसकी कीमत करीब 736 मिलियन डॉलर बताई जाती है।
फेयरफाइंडली:
न्यूयॉर्क में बने FairfieldNY को भी दुनिया के महंगे घरों में गिना जाता है। 63 एकड़ में फैले इस आलिशान घर की अनुमानित कीमत 248 मिलियन डॉलर है।
केनसिंग्टन-पैलेस:
लंदन स्थित प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन का केनसिंग्टन-पैलेस 222 मिलियन डॉलर का हैं। कभी इसे भारत के स्टील कारोबार के दिग्गज लक्ष्मी मित्तल ने खरीदा था।
एलिसन एस्टेट:
कैलिफोर्निया का एलिसन एस्टेट भी दुनिया के सबसे महंगों घरों में शामिल है। इस घर में टी हाउस, बाथ हाउस समेत एक तालाब भी है। इसकी कीमत है 200 मिलियन डॉलर कही जाती है।
हार्स्ट मैनसन:
कैलीफोर्निया में स्िथत हर्स्ट मैनसन भी एक आलिशान महल जैसा है। 29 कमरो वालों इस घर की अनुमानित कीमत 165 मिलियन डॉलर बताई जाती हैं।
द पिनेकल:
यूएसए में बने The Pinnacle की कीमत 155 मिलियन डॉलर बताई जाती है। यह घर भी देखने में बेहद आलीशान है।
हाइड पार्क:
लंदन में बने इस वन हाइड पार्क नाम से बने इस फ्लैट की अनुमानित कीमत 137 मिलियन डॉलर है। छह हजार स्क्वायर फीट के इस फ्लैट में बुलेट प्रूफ विंडो हैं।
स्टाइल के साथ स्पीड वाली ये कारें पुलिस वालों की हैं, देखें इन देशों की पुलिस कारें
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk