भाग मिल्खा भाग:

इसके एक सीन में फरहान अख्तर रॉयल एनफिल्ड पर नजर आते हैं। जब यहां पर जिक्र 1950 का हो रहा है और बाइक का मॉडल 2012 का है। लगता है फिल्ममेकर यह भूल गए उस दौर में यह मॉडल नहीं था।

बजरंगी भाईजान:

इस फिल्म में रिपोर्टर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पाकिस्तान से ही बजरंगी भाईजान का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। अब कौन बताए फिल्म मेकर को कि पाकिस्तान में यूट्यूब बैन है।

दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़

मसान:

इसमें पीयूष की मौत का मामला 17 सितंबर 2014 को छपता है। जबकि देवी यानी कि ऋचा चड्ढा पीयूष की फेसबुक प्रोफाइल वाली जो तस्वीरें देखती हैं वह दिसंबर 2014 की होती हैं। अब क्या मरने के बाद भी वह अपना एकाउंट अपडेट करता है।

बाहुबली:

इस फिल्म के एक सीन में दिखता है कि बाहुबली गिरती मूर्ति को उठाने के लिए जोर लगाता है। पर यह तस्वीर पूरी तरह से हर बात को साफ कर रही है।  इसमें दोनों के बीच रस्सी झूलती नजर आ रही है। ऋतिक रोशन की फिल्मों की कमाई जानकर हैरान रह जाओगे

दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़रावण:

इस फिल्म में भी काफी बड़ा गड़बड़ है। इसमें शाहरुख एक साऊथ इंडियन परिवार से जुड़े हैं, लेकिन उनके मरने पर उल्टा होता है। उनका क्रियाक्रम ईसाई रीतिरिवाजों से  होता है।

जब तक है जान:

यहां तो हद ही हो गई है। इसमें शाहरुख 25 साल की उम्र के बाद सेना ज्वाइन करते हैं। लगता है कि फिल्म मेकर को नहीं पता है कि भारतीय सेना ज्वाइन करने की अधिकतम उम्र 25 वर्ष है। पढ़ें इसे भी : कल्कि कोचलीन के पुरखे ने एफिल टॉवर बनाने में दिया योगदान, अरे झूठ थोड़े ही न बोलेंगे

दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़

लगान:

यह फिल्म 1892 के दौर पर आधारित है। लगता फिल्ममेकर को नही पता है कि उस समय क्रिकेट मैच के एक ओवर में 5 बॉल थीं। जब उसमें आज के दौर की छह बॉल दिखाई गईं हैं।

कुछ-कुछ होता है

इसमें रानी मुर्खजी ने अपनी बेटी को 8 अक्षर लिखती हैं क्यों कि वह आठ साल की हो गई है। वही उनकी बेटी अपने हर जन्मदिन पर एक अक्षर पढ़ती है। 8वें जन्मदिन पर उसका अंतिम लैटर होता है। अब इसका क्या मतलब होता है। जिन्हें सोनाक्षी सिन्हा रीना राय की बेटी लगती है इसे पढ़कर धक्का लगेगा

दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़

पीके:

सरफराज यानी कि सुशांत सिंह राजपूत जग्गू यानी कि अनुष्का शर्मा को कहते हैं कि वह Bruges के पाक दूतावास (एंबेसी) में काम करते हैं। जबकि वहां कोई पाकिस्तानी दूतावास नही है।

क्रिश:

इसमें रोहित यानी कि रितिक रोशन दो सालों से विदेश में है। इन दो सालों में उसकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं। फिल्म का ये भाग तो बड़ा ही रोचक था कि भला इतने दिन तक कैसे प्रेग्नेंसी पॉसिबल हो सकती है।

दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

image source filmipop.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk