कबूतरों को दाना मत डालना
अगर आप भी ये सोचते हैं कि पक्षियों को दाना डालना पुण्य है तो कृपया सैन फ्रांसिसको में ऐसा पुण्य कमाने के बारे में सोचियेगा भी मत। यहां पर सड़क पर कबूतरों को दाना डालना जुर्म है और अगर आपने ऐसा किया तो आप पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
बाइबिल पढ़ी तो होगी सजा
जी हां आपका पूजा पाठ निजी मामला है ये बात भारत में भले ही लोगों को समझ ना आये और वे इस पर हंगामा करते रहें, लेकिन अगर मालद्वीव आप पब्लिक प्लेस पर बाइबिल का पाठ करेंगे तो ये गैरकानूनी कार्य माना जायेगा।
नास्तिकों को सरकारी नौकरी नहीं
अमेरिका में सात ऐसे राज्य हैं जो किसी भी नास्तिक को नौकरी देने के पक्ष में नहीं हैं, अगर आपको सरकारी नौकरी करनी है तो ईश्वर पर आस्था रखनी पड़ेगी। वरना बेहतर है कि सरकारी नौकरी के ख्वाब ना देखें।
फ्रेशर हैं और आसानी से जॉब चाहिए तो इंटरव्यू में रखें इन बातें का ध्यान
औरतों को नहीं चलानी है कार
सउदी अरब में औरतों का ड्राइविंग करना कानूनन अपराध है। इसके पीछे बेहद अजीब तथ्य है। यहां ये कानून 1957 से लागू है और उसके पीछे तर्क है कि ड्राविंग करने वाली महिलाओं को गर्भधारण करने में समस्या होती है। 1990 में महिलाओं के एक संगठन ने इस कानून का विरोध करने लिए रियाद में कार चला कर भारी प्रदर्शन किया। इस पर इन सभी महिलाओं के पासपोर्ट जब्त करके उन्हें एक दिन के लिए जेल भेज दिया गया और कईयों की नौकरी भी चली गई।
किस करना है तो मूंछ हटानी होगी
जी हां अमेरिका में मिसीसिपी के पश्चिमी किनारे पर बसे उत्तरी मध्य राज्य आयोवा में मूंछों वाले मर्दों को पब्लिक प्लेस पर किसी महिला को किस करने का अधिकार नहीं है। यदि किसी को ऐसा करते पाया गया तो उस पर लीगल एक्शन हो सकता है। अगर किस करना है तो या तो मूंछें मुड़वा दें या घर पर बंद कमरे में ऐसा करें।
बृहस्पत को फाट करना जुर्म है
हंसिये मत वाकई में फ्लोरिडा में ये कानून है कि आप शाम छह बजे के बाद बृहस्पतवार को पब्लिक प्लेस पर गैस नहीं छोड़ सकते। अब समझना मुश्किल है कि इसमें सबसे मजेदार क्या है बृहस्पत को फाट करने से रोकना या छह बजे के बाद इस नियम का लागू होना। बहरहाल अगर आप बृहस्पत वार को फ्लोरिडा में हैं और आपका हाजमा एकदम परफेक्ट नहीं है तो बेहतर होगा छह बजे बाद आप अपने निवास से बाहर ना निकलें।
हवाई जहाज से महंगा यह कुत्ता, एसी से निकलते ही हो जाता है बेचैन
सूरज डूबने पर गाना अपराध है
अगर आप हवाई में होनोलूलू में हैं तो भूल कर भी डूबते सूरज को देख कर खुलेआम मत गुनगुनाइयेगा। यहां पर सूरज डूबने के समय गाना कानूनन अपराध है।
भूल से भी बीबी का बर्थडे मत भूलना
अगर आपकी पत्नी समोआ में हैं तो अपने स्मार्ट फोन में रिमेंबर अलार्म के साथ हर उस संभावित जगह नोट लिख लगा लेंजिस पर आपकी निगाह पड़ना लाजिमी है। इस अलार्म और नोट पर अपनी पत्नी का बर्थडे सेव करें ताकि आप कानूनी कार्यवाही से सुरक्षित रह सकें। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पत्नी का जन्मदिन भूलना कानूनन अपराध है और आपको सजा हो सकती है।
खबरदार बल्ब मत बदलना
अगर आप लाइसेंस्ड इलेक्ट्रीशियन नहीं हैं तो ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में गलती से भी बल्ब बदलने की कोशिश मत करियेगा। आप बेशक अंधेरेमें बैठे हो और बल्ब फ्यूज हो जाये तो यहां आप उसे नहीं बदल सकते। यहां बिना इलेक्ट्रीशियन का लाइसेंस लिए ऐसा करने पर आपको सजा हो सकती है।
25 साल की हैं और अकेली हैं! आप जॉब के लिए बहुत रिस्की हैं! क्या आपने भी सुने हैं ऐसे कमेंट?
कुत्ते को मत चिढ़ाना
जीहां अगर आपने ओकलाहोमा में कुत्ते के सामने फनी फेसेज बनाने की गलती की तो आपको कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा और इसमें सजा के तहत आपको फाइन, गिरफ्तारी और जेल जैसे दंड मिल सकते हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk