Nokia 3310:

मोबाइल की दुनिया में काफी भरोसेमंद माना गया नोकिया 3310 साल 2000 में रिलीज हुआ था। इस दौरान इसकी अच्छी मांग हुई थी। हालांकि कुछ सालों बाद यह बंद हो गया था, लेकिन इस साल यह एक बार फिर से धमाल मचाने को बिल्कुल तैयार है।

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

DeLorean DMC 12:

अमेरिका की ऑटो इंडस्ट्री में लगातार तीन साल तक रहने के बाद यह 1983 में बंद हो गई थी। इसके बाद यह इस साल 2017 में एक बार फिर वापस आ गई। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

Atari 2600:

यह वीडियो गेम खूब पॉपुलर रहा है। यह 1977 में आया था और इसने 1982 तक बाजार में खूब धमाल मचाया था। इसके बाद 1983 में यह बंद हो गया। हालांकि थोड़े बदलाव के साथ 2004 में वापस आया। लोगों के बीच खूब पसंद किया गया।

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

Levi 505:

20वीं सेंचुरी की यह डेनिम स्टाइल जींस 1969 में बाजार में आई थी। सालों बंद होने के बाद यह डेनिम स्टाइल जींस 21 सेंचुरी में भी खूब पंसद की गई। गर्मी में आज भी यह लोगों के बीच खूब पसंद की जाने वाली जींस हैं।

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

Polaroid OneStep camera:

यह कैमरा भी धमाकेदार वापसी वाली चीजों में से एक है। 1977 में यह खूब बिक रहा था। हालांकि कुछ दिनों के बाद यह अचानक से बंद हो गया। अमेरिका का यह फेमस कैमरा दोबारा 2009 में बाजार में वापस आया।

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

Sega Genesis/Mega Drive:

यह गेम भी 90के दशक में खूब पॉपुलर रहा है। हालांकि 1997 में यह अचानक से बंद हो गया। यह गेम एक बार फिर बीते साल बाजार में सोनिक की 25 एनिवर्सरी पर धमाकेदार तरीके से वापस आया।

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

SodaStream:

यह सोडास्ट्रीम भी दोबारा धमाकेदार वापसी वाली चीजों में शामिल है। 80 के दशक में यह हर घर में पाया जाता था। हालांकि यह 90 के दशक में बंद हो गया, लेकिन 1997 में यह 41 देशों में लॉन्च हुआ।  

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

Sinclair ZX Spectrum:

यह कीबोर्ड भी एक जमाने में लोगों के बीच खूब पॉपुलर रहा है। 1982 में लॉन्च होने के बाद करीब 10 सालों में यह बंद हो गया। इसके बाद यह दो साल पहले यानी कि 2015 में फिर से वापस आया है।

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

Hasbro Furby:

इन टैडीज को लेकर 90 के दशक में बच्चे बहुत क्रेजी थे। 1998 में आए ये खिलौने साल 2000 तक खूब बिके। इसके बाद इन्होंने नए रूप में साल 2005 में बाजार में वापसी की और 2012 तक यह खूब बिके।

सालों बाद दोबारा बाजार में आकर मचा दिया तहलका,10 चीजें जिनका प्रोडक्‍शन हो चुका था बंद

IKEA Lovet table:

1956 के दशक में आई यह स्वीडिश फर्नीचर फर्म की यह टेबल खूब पॉपुलर हुई। हालांकि बाद में कुछ वर्षों बाद यह अचानक से बंद हो गई। इसके बाद यह टेबल 2009 में वापस फिर से आई और कई देशों में पसंद की जा रही है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk