1- रैपर रिज अहमद:
इस लिस्ट में पायनियर कैटेगरी में ब्रिटिश अभिनेता और रैपर रिज अहमद हैं।
2- इवांका ट्रंप:
दूसरे नंबर पर अमेरिकी व्यवसायी इवांका ट्रंप हैं। वह पायनियर कैटेगरी में हैं।
3- कॉनर मैकग्रेगर:
तीसरे नंबर पर पायनियर कैटेगरी में मार्शल आर्ट के प्रोफेशनल कॉनर मैकग्रेगर का नाम है।
4- जारेड कुशनर:
चौथे नंबर पर पायनियर कैटेगरी में जारेड कुशनर हैं। यह अमेरिकी रीयल एस्टेट डेवलपर, प्रकाशक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वरिष्ठ सलाहकार हैं ।
5- जॉन लिजेंड:
आर्टिस्ट कैटेगरी में अमेरिकी गायक, गीतकार, संगीतकार और अभिनेता जॉन लिजेंड का नाम हैं।
6- एम्मा स्टोन:
आर्टिस्ट कैटेगरी में अमेरिकी अभिनेत्री एम्मा स्टोन का नाम है।
7- एडी शेरन:
आर्टिस्ट कैटेगरी से सातवें नंबर पर एडी शेरन हैं। ये अंग्रेजी गायक-गीतकार, अभिनेता, गिटारवादक और रिकॉर्ड निर्माता हैं।
8- डेमी लोवोटो:
डेमी लोवोटो का नाम भी आर्टिस्ट कैटेगरी से है। यह भी एक अमेरिकी गायक, गीतकार, और अभिनेत्री हैं।
बदल गई हमारी दुनिया, अब पहले जैसी नहीं रही
9- डोनाल्ड ट्रंप:
नौवें नंबर पर अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम है।
मिसाल! बीमारी ठीक करने के लिए भागते-भागते बन गई नेशनल प्लेयर, भारत को रिप्रेजेंट करने जाएंगी चीन
10- मेलिंडा गेट्स:
इसमें दसवें पर मेलिंडा गेट्स हैं। यह माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की पत्नी है।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk