एलिजाबेथ टेलर की अंगूठी का हीरा
रिचर्ड बर्टन ने 1968 में एलिजाबेथ टेलर को 33.1 केरेट के एक लगभग फ्लॉलेस हीरे से जड़ी अंगूठी गिफ्ट की थी। 2011 के ऑक्शन में इस हीरे की कीमत करीब 8.8 मिलियन डॉलर आंकी गयी थी।
प्रिसेज डायना की अंगूठी
अपनी इंगेजमेंट पर प्रिसेज डायना ने एक 18 कैरेट सफायर की अंगूठी पहनी थी जिसके चारों ओर हीरे जड़े थे। ये अंगूठी अब कैथरीन, डचेस ऑफ़ कैम्ब्रिज के पास है। इसकी कीमत भी करोड़ों डॉलर बताई जाती है।
Bulgari ब्लू डायमंड रिंग
2010 में न्यूयॉर्क के क्रिस्टीन नीलामघर की नीलामी में एक अंगूठी की कीमत 15.7 मिलियन डॉलर लगाई गयी थी। ये एक दो हीरों वाली एक खास डिजाइन की अंगूठी है, जिसमें 10.95 का नीले रंग का एक तिकोना हीरा और एक रंग हीन 9.87 कैरेट का हीरा जड़ा है।
रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुआ पिंक स्टार नाम का हीरा
मुआवद एल इनकंपरेबल
जैसा की इस के नाम से जाहिर है ये एक बहुमूल्य अतुलनीय नैकलेस है जिसका नाम बतौर सबसे मंहगे हार के गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। 637 केरेट के इस हार में कुल 103 हीरे जड़े हैं और इसकी कीमत 55 मिलियन डॉलर बताई जाती है।
हार्ट ऑफ द ओशन डायमंड
नीले रंग के इस हीरे वाले लॉकेट को केंट विंसलेट ने फिल्म टाइटेनिक में पहना था और एक्ट्रेस ग्लोरिया स्टूअर्ट ने भी 1998 के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में इसे पहना था। 15 कैरेट के इस नीले डायमंड लॉकेट की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है।
ला पेरेग्रिना
एलिजाबेथ टेलर को उनके पति रिचर्ड बर्टन ने ला पेरेग्रिना नाम का एक हार भी गिफ्ट किया था। 50.6 कैरट का यह नेकलेस मोती के अलावा हीरों और रूबी से सजा हुआ है। यह 1582 से 1808 के बीच स्पेन के 8 राजाओं से ताल्लुक रखता है। जिसमें किंग फिलिप्स द्वितीय और क्वीन मेरी प्रथम भी शामिल हैं। 2011 के एक ऑक्शन में इस हार की कीमत करीब 11.8 मिलियन डॉलर आंकी गयी थी।
कोहिनूर हीरे से भी महंगी है ये मूर्ति
वालिस सिम्पसन पैंथर ब्रेसलेट
1952 में बना ये ब्रेसलेट डचेज ऑफ विंडसर वालिस सिम्पसन का है। इसकी कीमत 79.36 करोड़ रुपए है। इस ब्रेसलेट की खासियत है कि इसमें पैंथर के कान हीरे के, आंखें पन्ने की और दांत प्लेटिनम के बनाये गए हैं। इसकी लंबाई 195 मिलीमीटर है।
ताजमहल डायमंड
ये यूं तो भारत में मुगलिया सल्तनत की निशानी है जिसे मुगल शासक जहांगीर ने अपने बेटे शाहजहां को दिया और शाहजहां ने उसे अपनी पत्नी मुमताज महल को एक हार में जड़वा कर गिफ्ट कर दिया। इस हीरे पर अरैबिक में जहांगीर की बेगम नूरजहां का नाम लिखा है। बाद में रिचर्ड बर्टन ने इसे भी एक ऑक्शन में खरीद कर अपनी पत्नी एलिजाबेथ टेलर को उनके 40वें जन्मदिन पर गिफ्ट किया था। इसकी कीमत 8.8 मिलियन डॉलर लगाई गई थी।
पन्ने और हीरे का टियारा
हीरे और पन्ने की बूंदों से जड़ा ये शानदार टियारा राजकुमारी कैथरीना हेनेलेल वॉन डोनर्समार्कर के व्यग्तिगत ज्वेलरी कलेक्श का हिस्सा है। जेनेवा में 2011 में हुए एक ऑक्शन में इस टियारा की कीमत 12.7 मिलियन डॉलर लगाई गयी थी।
दुनिया के 10 महंगे बारबर, 15 लाख रुपये तक लेते हैं फीस
महारानी यूजीन ब्रोच
कहते हैं कि ये बेशकीमती ब्रोच नेपोलियन तृतीय की पत्नी का था। 10.5 मिलियन डॉलर का ये ब्रोच, सोने चांदी और कुशन शेप के हीरों से बना है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk