10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Calvin Harris:

दुनिया के सबसे महंगे डीजे में Calvin Harris डीजे का नाम आता है। Grammy अवार्ड भी जीत चुका यह डीजे करीब 36 साल पुराना है। यह एक साल में करीब 62 मिलियन डॉलर यानी कि 4 अरब से अधिक रुपये की कमाई करता है।

10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Tiesto:
यह म्यूजिक इंडस्ट्री का नामी डीजे है। इसे TiestoTijs Michiel Verwest नाम से भी पुकारते है। इस डीजे की कमाई भी सालाना 38 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 2 अरब से ऊपर रुपये की होती है। यह मिनटों के हिसाब से बुकिंग करता है।

10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

David Guetta:
यह डीजे भी एक साल में करीब 28 मिलियन डॉलर यानी कि 1 अरब रुपये से की कमाई करता है। David Guetta का यह डीजे 1984 से शुरू हुआ था। यह अब तक कई बड़े अवॉर्ड जीत चुका है।

10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Zedd:

यह डीजे भी एक दिन की काफी मंहगी फीस वसूलता है। इस डीजे की सलाना कमाई करीब 24.5मिलियन डॉलर यानी कि यह भी 1 अरब से ऊपर की कमाई करता है। 14 साल से म्यूजिक इंडस्ट्री में जमा यह डीजे भी Grammy अवार्ड जीत चुका है।

10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Steve Aoki:
Steve Aoki भी दुनिया भर के पॉपुलर डीजे में शामिल है। 1996 से म्यूजिक इंडस्ट्री में चल रहा यह डीजे कई बड़े अवॉर्ड जीत चुका है। इसकी भी सलाना करीब 23.5 मिलियन डॉलर यानी कि 1 अरब रुपये से ऊपर की कमाई है।

10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Diplo:
डीजे की दुनिया में बड़े डीजे वाले बाबुओं में Diplo का नाम भी शामिल है। इसका असली नाम Thomas Wesley Pentz है। इसकी कमाई भी 23 मिलियन डॉलर यानी कि अरबों में हैं। यह 1997 से म्यूजिक इंडस्ट्री में हैं।

10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Skrillex:
अमेरिका का फेमस डीजे Skrillex भी इस सूची में शामिल है। Sonny John Moore ने साल 2004 में इसकी शुरुआत की थी। इसकी भी कमाई सालाना 20 मिलियन डॉलर यानी कि 1 अरब रुपये से अधिक की है।

10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Kaskade:

अरबों की कमाई करने वाले डीजे में Kaskade का नाम भी है। Ryan Gary Raddon का डीजे आज काफी मशहूर है। यह हर साल 19 मिलियन डॉलर यानी कि 1 अरब से ऊपर की कमाई करते हैं।
 
10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Martin Garrix:
डीजे Martin Garrix भी दुनिया के महंगे डीजे वाले बाबू हैं। ये भी साल भर में करीब 16 मिलियन डॉलर यानी कि एक अरब रुपये की कमाई करते हैं।

10 सबसे महंगे डीजे वाले बाबू जिनके गाना बजाने पर बरसता है पैसा

Dimitri Vegas and Like Mike:
यह दोनों डीजे वाले बाबू भाई-भाई हैं। इनकी भी कमाई सालाना 15.5 मिलियन डॉलर यानी कि 1 अरब रुपये से ज्यादा की है। आज इनकी बुकिंग भी काफी महंगी होती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk