1- सलमान खान:
अभिनेता सलमान खान की इस साल आने वाली फिल्मों में ट्यूबलाइट और टाइगर जिंदा हैं। वहीं इनकी 100 करोड़ क्लब वाली फिल्मों में "सुल्तान" (2016), "प्रेम रतन धन पाओ" (2015), "बजरंगी भाईजान" (2015), "किक" (2014), "जय हो" (2014),"दबंग 2" (2012), "एक था टाइगर" (2012), "बॉडीगार्ड" (2011), "रेडी" (2011), "दबंग" (2010) हैं।
2- शाहरुख खान:
शाहरुख खान की इस साल फिल्म द रिंग और ट्यूबलाइट रिलीज होगी। ट्यूबलाइट में उनका कैमियो रोल है। इनकी 100 करोड़ क्लब वाली फिल्मों में "रईस" (2017), "दिलवाले" (2015), "हैप्पी न्यू ईयर "(2014),"चेन्नई एक्सप्रेस" (2013), "जब तक है जान" (2012), "रा वन" (2011), "डॉन 2" (2011)2014 ), "चेन्नई एक्सप्रेस" (2013), "जब तक है जान" (2012) हैं।
3- अक्षय कुमार:
अक्षय कुमार की इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में "ट्वायलेट: एक प्रेम कथा" और "पैडमन" है। इसके अलावा 100 करोड़ क्लब वाली फिल्मों में इनकी "जॉली एलएलबी 2" (2017), "रूस्टम" (2016), "हाउसफुल 3" (2016), "एयरलिफ्ट" (2016), "अवकाश: ,हॉलीडे: एक सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी" (2014), "राउडी राठौर" (2012), "हाउसफुल 2" (2012) जैसी फिल्में शामिल हैं।
4- अजय देवगन:
अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में "बालशाहो" और "गोलमाल अगेन" है। इसके अलावा इनकी 100 करोड़ के क्लब में "शिवा" (2016), "सिंघम रिटर्न्स" (2014), "बोल बच्चन" (2012), "सन ऑफ सरदार" (2012), "सिंघम" (2011), "गोलमाल 3" (2010) जैसी फिल्में शामिल हैं।
5- आमिर खान:
आमिर खान की इस साल सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म रिलीज होगी। इसके अलावा इनकी 100 करोड़ के क्लब में "दंगल" (2016), "पीके" (2014), "धूम 3" (2013), "3 इडियट्स" (2009), "गजनी" (2008) जैसी फिल्में हैं।
6- अभिषेक बच्चन:
अभिनेता अभिषेक बच्चन की इस साल हेराफेरी 3, लेफटी और बच्चन सिंह फिल्मे हैं। इसके अलावा इनकी 100 करोड़ के क्लब में "हाउसफुल 3" (2016), "हैप्पी न्यू ईयर (2014), "धूम 3" (2013), "बोल बच्चन" (2012) आदि फिल्में हैं।
7- रितिक रोशन:
रितिक रोशन की इस साल फिल्म डारयेक्टर कबीर खान के साथ आने वाली है। इसके अलावा इनकी 100 करोड़ के क्लब में "काबिल" (2017), "बैंग बैंग" (2014), "क्रिश 3" (2013), "अग्निपथ" (2012) फिल्में हैं।
8- रितेश देशमुख:
अभिनेता रितेश देशमुख की इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में बैंक चोर है। इसके अलावा 100 करोड़ के क्लब में "हाउसफुल 3" (2016), "एक विलेन" (2014), "ग्रैंड मस्ती" (2013), "हाउसफुल 2" (2012) जैसी फिल्में हैं।
9- रणबीर कपूर:
रणबीर कपूर की इस साल जग्गा जासूस़ संजय दत्त बायोपिक और ड्रैगन जैसी फिल्में रिलीज होगी। इसके अलावा 100 करोड़ के क्लब में "ऐ दिल है मुश्िकल" (2016), "ये जवानी है दीवानी" (2013) और "बर्फी" (2012) जैसी फिल्में हैं।
ढाई अक्षर प्रेम से शुरु हुई थी ऐश्वर्या अभिषेक की मोहब्बत
10- वरुण धवन:
वरुण धवन की इस साल फिल्म जुडवा2 रिलीज होगी। इसके अलावा इनकी 100 करोड़ के क्लब में "बद्रीनाथ की दुल्हनिया" (2017), "एबीसीडी 2" (2015) "हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया" (2014) जैसी फिल्में हैं।
‘मोहरा’ की इस क्यूट एक्ट्रेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, पहचानना हुआ मुश्किल
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk