60 ओवर, 50 ओवर और टी-20 विश्व कप:
दुनिया में भारतीय क्रिकेट टीम ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और टी-20 विश्व कप जीता है। 1983 विश्व कप में मैच 60 ओवर के थे। इसके बाद 2011 विश्व कप में मुकाबले 50 ओवर के थे। इसके बाद 2007 में भारत ने पहला टी-20 विश्व कप जीता है।
टेस्ट मैच भी इन रिकॉर्ड में शामिल
1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खेला गया टेस्ट मैच भी इन रिकॉर्ड में शामिल है। यह पांचवां टेस्ट पूरे 10 दिनों तक चला था। सबसे रोचक बात ये रही कि 10 दिनों तक चले इस टेस्ट मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला था। अंतिम पारी में इंग्लैंड के सामने 696 रन का लक्ष्य था। जब कि इस समय इंग्लैंड टीम नौवे दिन 5 विकेट खोकर 654 रन के स्कोर पर थी, लेकिन इंग्लैंड टीम वापसी के शिप पकड़नी थी। जिसकी वजह से मैच अधूरा रह गया था।
एक के बाद एक 4 विकेट लिए
क्रिकेट में हैट्रिक की बात हो और इसमें लसिथ मलिंगा के उस हैट्रिक की बात न हो ऐसा होना बेमानी होगी। मलिंगा ने विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए एक के बाद एक 4 विकेट लिए। शॉन पोलाक ,एंड्रू हॉल, जैकुइस कालिस और मखाया न्टीनी जैसे ये बड़े बल्लेबाज उनके हाथों आउट हुए।
भारतीय खिलाड़ी कमाते हैं करोड़ों, जबकि सपोर्टिंग स्टॉफ को नहीं मिलती मनचाही सैलरी
11 नवंबर, 2011 को 11 बजकर 11 मिनट पर
केप टाउन में 2011 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में एक अद्भुत संयोग देखने को मिला। इस मैच में 11 नवंबर, 2011 को 11 बजकर 11 मिनट पर साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 111 रनों की जरूरत थी।
लड़की ने दौड़कर किस कर लिया
भारतीय टीम के खिलाड़ी अब्बास अली बेग भी अनोखे रिकॉर्ड में शामिल हैं। यह पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर एक लड़की ने दौड़कर किस कर लिया था। 1960 में जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हाफ सेंचुरी के करीब थे। तभी वह वाकया हो गया
जिस IPL टीम में खेला अब उसी को खरीदना चाहता है यह विदेशी खिलाड़ी, मांगी माफी
सिडल ने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली
तूफानी गेंदबाज पीटर सिडल ने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली उन्होंने अपने 26वें जन्मदिन पर इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 25 दिसंबर, 2010 को टेस्ट क्रिकेट में 38वीं हैट्रिक लगाई थी।
शतक बनाने के बाद टीम हारी
2011 में एक बार फिर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 103 रनों की शतकीय पारी खेल कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था। हालांकि गौतम गंभीर और महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने इसमें जीत हासिल की थी। विश्व कप फाइनल इतिहास में पहला मौका था जब शतक बनाने के बावजूद कोई टीम हारी थी।
मार्टिन गुप्टिल के अनोखे हैट्रिक ने सचिन और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया
वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज क्रिस गेल पहले ऐसे बल्ले बाज हैं। जो 1877 से शुरू हुए टेस्ट मैच में आज तक पहली बार टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगा पाए हैं। उन्होंने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया था।
टेस्ट मैचों में कुल 8463 रन बनाए
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट का नाम भी इन अनोखे रिकॉर्ड में शामिल हैं। एलेक स्टीवर्ट का जन्म 8-4-63 को हुआ था। सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 8463 रन बनाए हैं।
बल्लेबाजी करते हुए 257 रन की पारी
क्रिकेट में स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर पाकिस्तानी तेंज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम टेस्ट मैचों में एक डबल सेंचुरी भी है । अकरम ने 1996 में जिंबाब्वे के खिलाफ नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए 257 रन की पारी खेल कर ये अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk