जीतेंद्र:
बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र की पत्नी शोभा ब्रिटिश एयरवेज में एयर होस्टेस थीं। शोभा जीतेंद्र की बहुत बड़ी फैन थीं। बाद में इन दोनों ने शादी भी कर ली।
राजेश खन्ना:
फिल्मों में आने से पहले ही डिंपल कपाड़िया उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना को अपना दिल दे बैठी थीं। 1973 में राजेश खन्ना ने अपने से आधी उम्र की डिंपल के साथ शादी कर ली।
दिलीप कुमार:
अभिनेत्री सायरा बानो ने एक बार खुद ही यह बात कबूली थी कि, वह जब 12 साल की थीं तब से दिलीप कुमार की फैन थीं। दिलीप कुमार ने 1966 सायरा बानो से शादी की।
आमिर खान:
आमिर खान ने भी अपनी फैन किरण राव से शादी रचाई है। कहा जाता है कि जब किरण राव 14 साल की थीं, तब उन्होंने आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' देखी थी। इसके बाद वह उनकी दीवानी हो गईं।
बिली जोए आर्मस्ट्रांग:
बिली जोए आर्मस्ट्रांग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 1990 में बिली एक कांसर्ट के दौरान एड्रिएने नेसर से मिले थे। नेसर उनकी काफी बड़ी प्रशंसक थी। बाद में दोनों की शादी हो गई।
पैट्रिक डेंपसे:
पैट्रिक डेंपसे ने भी अपन एक फैन को ही अपनी जीवन संगिनी बनाया। पैट्रिक डेंपसे को अपनी सबसे बड़ी फैन और हेयरस्टाईलिस्ट जिलियन काफी पसंद थीं। उन्होंने उनसे शादी रचाई।
मैट डेमन:
हॉलीवुड एक्टर मैट डेमन ने भी फैन लूसियाना बोजन को अपनी पत्नी बनया। एक बार मियामी में प्रशंसको ने ऑटोग्राफ लेने के लिए मैट को घेर लिया था, तब वहां मौजूद लूसियाना ने उन्हें बचाकर निकाला था।
निकोलस केज:
अमेरिकन एक्टर निकोलस केज ने भी रेस्टोरेंट में काम करने वाली अपनी एक बड़ी फैन से शादी रचाई है। उन्होंने अपनी प्रशंसक एलिस किम के साथ शादी की।
जूलिया रॉबर्ट्स:
हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन्होंने भी अपने सबसे बड़े फैन डेनी के साथ 2002 में शादी की।
जॉन ट्रेवोटा:
हॉलीवुड स्टार जॉन ट्रेवोटा की पत्नी केली प्रिस्टन इस बात को सार्वजनिक तौर पर मानचुकी हैं कि एक दौर था कि वह जॉन की बहुत बड़ी फैन थीं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk