आज से करीब 20 साल पहले यानि 15 अक्टूबर 1997 को धरती से चलकर अपने सौरमंडल का अंतहीन सफर करने वाले कैसिनी को अब तक का सबसे सक्सेसफुल स्पेशक्राफ्टमाना जाता है। कैसिनी ने अपने सफर के दौरान शनि ही नहीं शुक्र और जुपीटर गृह की भी शानदार और चौंकाने वाली तस्वीरें नासा को भेजीं। इतनी सारी तस्वीरों में से 10 रहस्यमयी तस्वीरें छांटना आसान नहीं था। तो देखिए ये चुनिंदा तस्वीरें।
लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: सैटर्न यानि शनि गृह को अपने रहस्यमयी छल्लों के कारण नाम मिला है ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’। साल 2007 में कैसिनी द्वारा ली गई इस तस्वीर में शनि के वलयों यानि रिंग्स पर पड़ती गृह की विशालकाया छाया बहुत ही शानदार और रहस्य से भरी है।
सैटर्न की ओर जाते हुए रास्ते में मिले सौरमंडल के सबसे बड़े गृह जुपिटर के नजदीक से गुजरते हुए साल 2001 में कैसिनी ने यह तस्वीर ली थी। इस फोटो में ढेर सारे ज्वालामुखी वाला जुपिटर का चंद्रमा LO जुपिटर का चक्कर लगाता नजर आ रहा है।
कैसिनी द्वारा 2005 में ली गई इस तस्वीर में दिख रहा है शनि गृह का स्पंजी चंद्रमा Hyperion। यह बहुत अनोखी तस्वीर कैसिनी ने करीब 39 हजार किमी की दूरी से ली है।
कैसिनी द्वारा ली गई यह तस्वीर धरती वालों के लिए बहुत ही कीमती है, क्योंकि इसमें शनि के वलयों के बीच से दिख रही है चमकती हुई हमारी धरती (पीले घेरे में)।
शनि के वलयों यानि छल्लों में दिखने वाली ऐसी लहरें यानि वेव्स कैसिनी से पहले किसी ने दुनिया को नहीं दिखाई थीं।
यह वो तस्वीर है जो पूरी दुनिया हमेशा याद करेगी। कैसिनी ने 15 सितंबर को अपनी जर्नी के अंतिम पलों से पहले यह तस्वीर धरती पर भेजी है, जिसमें शनि का चंद्रमा Enceladus गृह के क्षितिज पर ढलता हुआ किना खूबसूरत और मिस्टीरियस लग रहा है।
कैसिनी द्वारा फरवरी 2007 में ली गई इस फोटो में शनि गृह के ध्रुवीय प्रदेश के इन्फ्रारेड यानि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिऐशन की तस्वीर कितना विशालकाय और डरावनी सी दिख रहा है।
ऐसा तूफान जो समंदर को पी गया, नजारा देख दंग रह गए लोग
साल 2007 में ही ली गई इस तस्वीर में शनि गृह के छल्लों के ऊपर से गुजरते शनि का एक चंद्रमा Mimas बहुत ही खूबसूरत सा दिखाई दे रहा है।
कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट
शनि के 62 चंद्रमाओं में से एक Enceladus की सतह से निकलते गर्म लावे के फव्वारे कैसिनी द्वारा ली गई इस शानदार तस्वीर में साफ देखे जा सकते हैं।
अपने मॉर्निंग अलार्म को Snooze करने वालों के लिए ही है ये खबर, पढ़ लो बाद में पछताना न पड़े
मई 2012 में ली गई इस तस्वीर में शनि के ऑरबिट से गुजरता गृह का सबसे बड़ा चंद्रमा Titan चौंकाने वाला नजारा पेश करता है। Image source
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
International News inextlive from World News Desk