कश्मीर:
धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर गर्मियों में घूमने की काफी अच्छी जगह है. यहां पर गर्मी की मार से बचने के अलावा बर्फीली हवाओं का मजा लेने की एक अलग ही बात है. यहां की खूबसूरत वादियों में आकर लोगों को बड़ा सुकून मिलता है. कश्मीर में कई डल, वुलर और नगीन जैसे कई सुंदर सरोवर हैं. जो पर्यटकों काफी सुकून देते हैं.
उत्तराखंड:
भारत के खूबसूरत जगहों में उत्तराखंड राज्य भी काफी अच्छा माना जाता है. यहां का मौसम भी काफी खूबसूरत है. यहां पर फूलों की घाटी काफी सुदंर लगती है. यहां नेशनल कार्बेट पार्क, नैनीताल, अल्मोरा, रानीखेत, मंसूरी आदि जगहें काफी अच्छी हैं. गर्मियों में यहां पर दूसरे राज्यों व देशों से काफी सख्ंया में पर्यटक आते हैं.
हिमाचल प्रदेश:
गर्मियों में छुटियां बिताने के इरादे से हिमाचल प्रदेश भी काफी अच्छा हैं. यहां भी गर्मियों में मौसम काफी सुहावना रहता है. हिमालय की गोद में बसे हिमाचल प्रदेश में मनाली और उसके आस-पास के क्षेत्र भारतीय संस्कृति और विरासत का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
लद्दाख:
लद्दाख और प्रकृति का बड़ा ही नजदीकी रिश्ता लगता है. यहां की सुदंरता में प्रकृति ने अपना बेमिसाल योगदान दिया है. यहां आने के बाद आंखे ठहरने का नाम ही नहीं लेती है. जितना देखो उतनी ही उत्सुकता बढ़ती है. सिन्धु नदी के किनारे बसे लद्दाख में एक से बढकर एक सुंदर झीलें हैं. इसके अलावा आसमान को छूती पहाड़ की चोटियां और आकर्षक मठ पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं.
केरल:
गर्मी के मौसम में केरल में भी काफी सुकून का अहसास होता है. केरल में वारकला, कोवलम, समुद्र और पूवर जैसे बीचेज घूमने में काफी अच्छे लगते हैं.यहां पर लोग ज्यादातर वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेने आते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि केनोइंग यहां का मशहूर वॉटर स्पोर्ट्स है. यहां पर आपको हर उम्र के लोग मस्ती करते दिख जाएंगे.
गोवा:
खूबसूरती के मामले में तो गोवा का शायद ही कोई जोड़ हो. अगर आप एक बार गोवा आ गए तो आपका मन हर बार गोवा आने का करेगा. न्यूअली कपल हो या ओल्ड एज हर कोई गोवा की खूबसूरती में रमना जरूर चाहता है. गोवा में कलनगुट, बैनोलिम और बागा जैसे बीचेज पर्यटकों की पहली पसंद हैं. यहां विंडसर्फिंग, पैराग्लाइडिंग, जेटस्किंग और स्विमिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स के साथ स्कूबा डाइविंग और वॉटर स्कूटर का मजा भी ले सकते हैं.
नार्थईस्ट इंडिया:
नार्थईस्ट इंडिया भी भारत के टॉप डेस्िटनेशन में शामिल हैं. यहां पर जितना घूमने में खूबसूरत लगता है. लोग उतनी ही शॉपिंग भी यहां से करते हैं. यहां पर लोग खासकर ड्राइंग रूम की सजावट का सामान,दार्जीलिंग की चाय,असम की हस्त शिल्प कला,मेघालय की शॉल,ज्वेलरी,टेक्सटाइल आदि खूब खरीदते हैं. इसके अलावा यहां पर भी प्रकृति को करीब से देखने व महसूस करने की मौका मिलता है.
नैनीताल:
झीलों का शहर नैनीताल पर्यटन के क्षेत्र में पसंद किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय प्लेस है. भारत के उत्तराखंड की शान कहा जाने वाला नैनीताल आज एक मुख्य पर्यटन क्षेत्र माना जाता है. यह उत्तराखंड के उत्तर मध्य भारत में शिवालिक पर्वतश्रेणी में स्थित एक खूबसूरत नगर है. यहां की खूबसूरती बढ़ाने में झीलों का का विशेष योगदान है. गर्मियों में नैनीताल की खूबसूरती और ठंडा मौसम ही यहां देशी ही नहीं बल्िक विदेशी सैलानियों को खींच लाती है.
मुन्नार:
मुन्नार खासकर खूबसूरत चाय के बागानों, झीलों, घुमावदार सड़कों, पिकनिक स्पॉट्स और वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट के लिए ही जाना जाता है. इसके अलावा मुन्नार की सबसे खास बात यह है कि यह समुद्र तल से 5250 की ऊंचाई पर तीन पहाड़ी नदियों के संगम पर बसा है. यहां आने वाले पर्यटक चाय के बगानों में भी घूमते हैं.
काजीरंगा नेशनल पार्क:
इन सबके साथ आप काजीरंगा नेशनल पार्क भी घूमने जा सकते हैं. गर्मी की छुटि्टयों में यह एक बेहतर जगह है. काज़ीरंगा काजीरंगा नेशनल पार्क मध्य असम में स्िथत है. यहां पर पर्यटक विभिन्न प्रजातियों के बाज, विभिन्न प्रजातियों की चीलें तोते जैसे तमाम पक्षियों को देखते हैं. इसके अलावा वहां पर कई अलग तरीके बडे बड़े जानवर भी देखने को मिलते हैं. जिन्हें जल्दी कही और नहीं देखा जा सकता है.
image copy from indianholiday
Hindi News from India News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk