Restaurant Le 3842, फ्रांस
फ्रांस में ऐल्प्स पर्वतमाला के बीच Aiguille du Midi की आसमान छूती चोटी पर बना है रेस्टोरेंट ली 3842। इस रेस्टोरेंट का नाम ही बताता है कि ये कितना ऊँचा है। 3842 मीटर यानि 12,605 फीट की ऊँचाई बने दुनिया के इस अनोखे रेस्टोरेंट तक मेहमान केबल कार के जरिए पहुंचते हैं।
इस रेस्टोरेंट से नीचे और चारो ओर दिखने वाला नजारा देखकर लोग सब कुछ भूल जाते हैं। यहां के शानदार नजारों के आगे रेस्टोरेंट में मिलने वाला बेहतरीन खाना लोगों को एहसास करता है कि वो शायद स्वर्ग में पहुंच गए हैं।
El Diablo, लैंजेरोट
स्पेन के शासन वाले कैनरी आईलैंड में है लैंजेरोट। यहां के तिमानफाया नेशनल पार्क के बीच फायर माउंटेन पर बना है 'एल डिआबलो रेस्टोरेंट'। ये रेस्टोरेट अपने आप में बहुत ही अजीब है। ज्वालामुखी के ऊपर बने इस रेस्टोरेंट में आने वालों को देखने को मिलता है हॉट माउंटेन के अनदेखे नजारे।
विचित्र नजारों के साथ इस रेस्टोरेंट में आने वाले मेहमानों को मिलता है खास ग्रिल्ड चिकन, जो पकाया जाता है ज्वालामुखी की आग से। इसके लिए रेस्टोरेंट ने खासतौपर अपना एक नेचुरल ग्रिल ओवन बनवाया है, जिसके नीचे धधकती है ज्वालामुखी की आंच। इस नेचुरल ओवन में बने खाने के लिए देश विदेश से टूरिस्ट 'एल डिआबलो रेस्टोरेंट' में आते हैं।
Stratosfare, न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खूबसूरत इलाके क्वीन्स टाउन मे पहाड़ियों सी घिरी वाकाटीपू झील के ऊपर टंगा हुआ है ये रेस्टोरेंट। आसमान में होने का एहसास कराने वाले इस रेस्टोरेंट का नाम भी वैसा ही है 'स्ट्रेटोस्पेह्यर'।
लोहे के मजबूत पिलर्स और फ्रेम के जरिए हवा में लटका हुए इस रेस्टोरेंट से यूं तो बाहर का हर नजारा लाजवाब दिखता है, लेकिन दिन में और सन सेट के टाइम पर तो दिखने वाले अद्भुत नजारे को देखने के लिए 'स्ट्रेटोस्पेह्यर' में जबरदस्त भीड़ जुटती है।
Suhail, अबू धाबी, यूएई
रेगिस्तान के रूखेपन को मखमली अहसास में बदल देता है अबू धाबी के कसर-अल-सराब इलाके में बना ये रेस्टोरेंट 'सुहैल'। जिन्हें रेगिस्तान पंसद है उनके लिए बनाया गया सुहैल एक ओपर एयर रेस्टोरेंट है। जिसकी शानो शौकत पूरी तरह से राजसी है।
सन राइज और सन सेट के दौरान 'सुहैल' के दिलकश और शांत माहौल में खाने पीने का आनंद लेने के लिए बड़े बड़े लोग यहां जुटते हैं।
यह भी देखें- बाप बेटे की ऐसी जुगलबंदी देख फेल हो जाएंगी सारी जोड़ियां!
The Green Dragon Inn, न्यूजीलैंड
अगर आपने लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और हॉबिट हॉलीवुड मूवीज देखी हैं तो न्यूजीलैंड में बना ये 'द ग्रीन ड्रैगन इन' रेस्टोरेंट आपको दूसरी दुनिया का ही अहसास कराएगा। इन दोनों की फेमस मूवीज की शूटिंग 'द ग्रीन ड्रैगन इन' रेस्टोरेंट और उसके आसपास ही हुई है।
हरे भरे पहाडों के बीच किसी दूसरी सभ्यता की तरह जमीन के भीतर दबा हुआ ये रेस्टोरेंट अपने मेहमानों को वाकई नेचर के करीब ले आता है। रेस्टोरेंट के के पास में मौजूद खूबसूरत झील इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती है।
यह भी पढ़ें- रूस में आसमान से गिरा था उल्कापिंड, आवाज अमेरिका तक गई थी
Piz Gloria, स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड के शायद सबसे खूबसूरत टाउन लॉटर ब्रुनेन में ऐल्प्स पर्वत बना ये रेस्टोरेंट 'पिज ग्लोरिया' दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनोखे रेस्टोरेंट्स में से एक है। साल 1969 में बनी जेम्स बॉंड मूवी On Her Majesty's Secret Service की शूटिंग में 'पिज ग्लोरिया' दिखाया गया था।
बाद में इस फिल्म लोकेशन को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया। बर्फीली पहाड़ियों से घिरे इस रेस्टारेंट से बाहर का नजारा वाकई अकल्पनीय है।
यह भी देखें- 30 फीट लंबे ट्रक से कुचलकर भी रही सही सलामत! नजारा देख हिल गए लोग
Ithaa Undersea, मालदीव
मालदीव के रंगाली आईलैंड में बना 'इथा अंडरसी रेस्टोरेंट' अपने मेहमानों को दीदार कराता है समंदर के अंदरूनी नजारों का। कोनरॉड रिसार्ट के भीतर बना ये अंडरवॉटर रेस्टोरेंट दुनिया के ऐसे सभी रेस्टोरेंट के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
इस रेस्टोरेंट के भीतर बैठने वाले मेहमान समंदर के भीतर की पूरी दुनिया को नजदीक से महसूस कर पाते हैं।
यह भी देखें- दुबई के ये फायर फाइटर्स हवा में उड़कर बुझाते हैं आग!
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk