इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्‍यादा से ज्‍यादा काम

गूगल
इस क्रम में सबसे पहला नाम है विश्व के सबसे कामयाब सर्च इंजन गूगल का। गूगल अपने यहां काम करने वालों जबरदस्त सेलरी पैकेज देती है ये आप सबको पता है, क्या आपको पता है कि अपने इंप्लाइज का फोकस शिफ्ट होने से बचाने और उसे एक अच्छा माहौल देने के लिए कंपनी क्या करती है। गूगल अपने इंप्लाइज को ऑफिस में रहने के दौरान खाना, इन हाउस जिम, कपड़े धोने की मशीन, बारबर शॉप, बॉलिग खेलने की जगह और मसाज पॉर्लर उपलब्ध कराती है वो भी एकदम मुफ्त। इसके साथ ही गूगल अपने कर्मचारियों के लिए फ्री कार वॉश, ऑइल चेंज और चाइल्ड केयर का भी ऑफर देती है। साथ लोग कंपनी से अपने बच्चों की ट्यूशन फीस 12000 डॉलर तक कंपनी से रीइंब्रस करा सकते हैं। अब आप ही बताइये कोई ऐसी जगह सर्विस क्यों नहीं करना चाहेगा और क्यों नहीं सिर्फ अपनी कंपनी के विकास के बारे में दिल से सोचेगा।

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्‍यादा से ज्‍यादा काम

याहू
एक और टैक्निकल इंडस्ट्री है जो अपने कर्मचारियों की सुविधा के बारे में बहुत ज्यादा ख्याल रखती है। याहू अपने यहां काम करने वालों को खुश करने और मोटिवेट करने के लिएटॉम क्रूज जैसे स्पीकर्स को बुलाती रहती है। याहू का पूरी तरह मानना है कि उनसे जुड़े लोग पूरी तरह प्रसन्न रहे इसके लिए वो फ्री खाना, जिम, कान्सर्टस, नये बनने वाले माता पिता के लिएबेबी शॉवर और घूमने जाने के लिए स्की रिजोर्ट और थीम पार्क में डिस्काउंट दिलवाती है। साथ ही हर साल अक्टूबर के महीने में कंपनी ऑक्टूबर फैस्ट बैश नाम से एक सालाना उत्सव मनाती है।  
सड़क पर दो बसों में शुरू हुई रेसिंग, वीडियो हो गया वायरल

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्‍यादा से ज्‍यादा काम

माइक्रोसाफ्ट
इस नामचीन कंपनी में भी फायदों का पूरा गठ्ठर मौजूद है। यहां काम करने वाले अपने लंच टाइम में कंपनी के सॉकर फील्डस में एक आध मैच या बास्केट बॉल कोर्ट में हाथ आजमा सकते हैं। इसके साथ ही ऑफिस एरिया में ही जगह जगह पिन बॉल मशीन और पूल टेबल भी रखे हैं। भूख लगने पर ऑफिस साइट में ही 11 रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं। साथ साथ ऑफिस में ही ड्राइक्लीनिंग और रिटेल स्टोर भी मौजूद हैं।
जानवर ऐसे करते हैं इजहारे मोहब्बत, ये दस तस्वीरें देख आपको भी प्यार हो जाएगा

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्‍यादा से ज्‍यादा काम

फेसबुक
अगर आप कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक ऑफिस के कर्मचारियों को देख लें यकीन जानिए आप का कहीं और काम करने में मन ही नहीं लगेगा। यहां कंप्यूटर एसेसरीज उपलब्ध कराने के वेंडिंग मशीन तो अवेलेबल है ही साथ में वीडियो लाइब्रेरी, ऑन साइट बारबर शॉप, ट्रेडमिल टेबल और 100 के करीब रेस्टोरेंट और कैफे मौजूद हैं जो या तो बेहद सस्ते हैं या एकदम मुफ्त।
दुनिया के सबसे ज्यादा 10 पढ़े-लिखे देश

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्‍यादा से ज्‍यादा काम

एस सी जॉनसन
हाउसहोल्ड समान बनाने वाली ये मशहूर कंपनी ऊपर दी गयी तमाम सुविधाओं के साथ पेड मैटरनिटी और पैटरनिटी लीव के साथ चाइल्ड केयर की फेसिलिटी तो देती ही है। इसके अलावा जिस बात के लिए ये कंपनी फेमस है वो है कि यहां कर्मचारियों को हर साल एक साल की वेकेशन के साथ साल में नौ छूट्टियां देने की सुविधा है। इसके अलावा गर्मियों में कर्मचारी शुक्रवार को पेड हॉफ डे भी मना सकते हैं।

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्‍यादा से ज्‍यादा काम

लिंकडिन
इस कंपनी में काम करने वाले को शानदार सेलरी तो मिलती ही है। इसके साथ ही बहुत सारी सुविधायें भी मिलती हैं, जिनमें से सबसे खास है कि अगर आपने कोई शानदार काम कंपनी के हित में करते हैं तो उन्हें उनकी पसंद का कोई काम सीखने के लिए पैसा और समान सब उपलब्ध कराया जाता है। जैसे कुछ समय पहले इनके लिए एक कर्मचारी ने कुछ बेहद खास कर के दिया तो कंपनी ने उसे अपने खर्चे उसके पसंदीदा र्स्पोटस स्कूबा डाइविंग को अच्छी तरह सीखने का मौका दिया और 3000 डॉलर की ग्रांट भी दी ताकि वो एक ट्रेनिंग स्कूल शुरू करके दूसरों को बेहतर डाइवर बनने की ट्रेनिंग भी दे सके।

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्‍यादा से ज्‍यादा काम

वीजा
वीजा कार्ड में काम करने वालों को बड़े बड़े कांसर्टस के लिए टिकट में डिस्काउंट की सुविधा मिलती है। साथ ही वे एम्यूजमेंट पार्क और खेल कूद के इवेंट में सस्ते में जा सकते हैं। इसके अलावा वो ग्रुप एक्सरसाइज क्लासेज, र्स्पोटस क्लब और टीम्स को फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं। कंपनी बेहतर काम के लिए अपने इंप्लाइज को शानदार रिवॉर्ड भी देती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk