कुछ महीनों पहले भी किया था हैक
सिडनी (रॉयटर्स)। ऑस्ट्रेलिया के टॉप यूनिवर्सिटी के सिस्टम को चीनी हैकरों ने हैक कर लिया था। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को एक आधिकरिक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने अपने कंप्यूटर सिस्टम को ऐसे खतरों से बचाने में कई महीनें बर्बाद करने पड़े। 'चैनल-9' और 'फेयरफैक्स मीडिया' वेबसाइट्स ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसी के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि कुछ महीनों पहले कैनबरा स्थित आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) के नेटवर्क को हैक किया गया था। जब अधिकारियों ने इसको लेकर जांच शुरू की तो पता चला कि ये चीनी हैकरों का काम था।
महत्वपूर्ण जानकारियों को चुराने के लिए ऐसा काम
हालांकि बाद में एएनयू ने एक बयान जारी कर बताया कि इस हैकिंग से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक किसी भी कर्मचारी, छात्र या अनुसंधान से जुड़ी कोई भी जानकारी चोरी नहीं हुई। आस्ट्रेलियाई सरकार ने चीन का नाम लिए बिना इस मामले पर कहा कि कई देशों की सरकारें और आपराधिक समूह कुछ निजी और महत्वपूर्ण जानकारियों को चुराने के लिए विश्वविद्यालयों के कंप्यूटर सिस्टम पर इस तरह के हमले करते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में स्थित चीन के दूतावास ने किसी भी तरह के हैकिंग हमलों में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है।
2017 में चोरी हुआ डेटा
इससे पहले 2017 में हैकरों ने ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े संस्थानों के कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर कई महत्वपूर्ण डेटा चुरा लिया था। इस बात को उस समय वहां की सरकार ने भी स्वीकार किया था।
सावधान! हमारा वाट्सऐप है चाइनीज हैकर्स के निशाने पर? इंडियन आर्मी ने बताए बचाव के ये 5 तरीके
International News inextlive from World News Desk