एयरबस एच 225:
यूरोकॉप्टर EC 225 सुपर प्यूमा इसे एयरबस एच 225 के नाम से भी पुकारते हैं। इसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं। इसमें काफी ज्यादा स्पेस है। जिससे यहां पर आराम से बिजनेस मैन की मीटिंग तक हो जाती है। यह 275 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से दूरी तय करता है। इसकी कीमत करीब 190 करोड़ रुपये है।
ए डब्लू 101 वीवीआईपी:
अगस्ता वेस्टलैंड ए डब्लू 101 वीवीआईपी भी कई अरबपति बिजनेस मैन का पंसदीदा हेलीकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर की कीमत भी करीब 130 करोड़ रुपये के आस पास है। यह दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा हेलीकॉप्टर माना जाता है। यह सेना में भी इस्तेमाल होता है। इसकी बनावट प्राइवेट जेट की तरह है। यह अंदर से बेहद खूबसूरत है।
सिकोरस्की एस-92:
दुनिया के अरबपतियों के पंसदीदा हेलीकॉप्टर वाली लिस्ट में सिकोरस्की एस-92 का नाम ये हेलीकॉप्टर भी शामिल है। इसकी कीमत भी करोड़ों में ही है। यह करीब 115 करोड़ रुपये की कीमत में है। इसमें भी 15 से अधिक लोग एक बार में आसानी से सवार हो जाते हैं। जिससे यह भी दुनिया के अरबपति बिजनेस मैन के बीच पॉपुलर है।
बेल 525 रेलेंटलेस:
दुनिया के मंहगे हेलीकॉप्टर्स में बेल 525 रेलेंटलेस भी है। करीब 100 करोड़ रुपये की कीमत वाला ये हेलीकॉप्टर दुनिया में 500 से अधिक अरबपतियों के बीच पसंद किया जाता है। इसमें भी एक बार में 15 से अधिक लोग सवार हो सकते हैं।
एयरबस एच 155:
यूरोकॉप्टर ईसी 155 को एयरबस एच 155 के नाम से भी पुकारा जाता है। इस हेलीकॉप्टर को भी बड़ी संख्या में बिजनेस मैन पसंद करते हैं। इसकी कीमत भी 60 से 70 करोड़ रुपये के आसपास है। इसमें एक बार में 10 से अधिक लोग आराम से बैठ सकते हैं।
ये हैं वो खिलाड़ी जो इस साल बने मम्मी-पापा
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk